जालोर। Cricket : जिला Cricket संघ द्वारा आयोजित सीनियर डिस्ट्रिक्ट चैलेंजर्स टूर्नामेंट का आज से आगाज हुआ। आज दो लीग मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में भीनमाल रॉयल क्लब ने सांचोर 11-बी को आसान शिकस्त दी। वहीं दूसरे मुकाबले में रानीवाड़ा क्लब ने भीनमाल -बी टीम को बड़े अंतर से हराया।
RCA : धनंजय गुट को राहत, पाली क्रिकेट संघ की जांच के आदेशों पर लगी रोक
भीनमाल रॉयल क्लब 9 विकेट से जीता
पहले दिन का पहला मुुकाबला भीनमाल रॉयल क्लब और सांचोर 11-बी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सांचोर 11-बी की पूरी टीम 17 ओवर में महज 104 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए भवानी सिंह ने सर्वाधिक 27 रनों का योगदान दिया। जबकि गोपाल ढाका और अशोक जावर ने 15-15 रन बनाए।
Cricket मैच में भीनमाल रॉयल क्लब के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। विक्रम सुथार ने 3 ओवर्स में महज 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। जबकि राहुल सिंह ने भी 3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके।
105 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी भीनमाल रॉयल क्लब की टीम ने सिर्फ 8.1 ओवर में 106 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भीनमाल के लिए दीपक सोलंकी ने शानदार अर्धशतक ठोका। उन्होंने 30 गेंदों पर 61 रनों की धुंआधार पारी खेली।
रानीवाड़ा क्लब ने भीनमाल-बी को दी करारी शिकस्त
दिन के दूसरे मुकाबले में रानीवाडा क्लब ने भीनमाल -बी को 40 रनों से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए रानीवाड़ा क्लब ने निर्धारित 30 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 228 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए चेतन कुमार ने 45, मुकेश चौधरी ने 38, मुकेश जाट ने 35 और प्रवीण चौघरी ने नाबाद 23 रनों की पारी खेली।
भीनमाल-बी के लिए दिनेश सुथार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर्स में 23 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। जबकि चिराग राठी, उपेन्द्र सिंह और प्रथम देवासी ने एक-एक विकेट झटका।
IPL 2025 : अब बिगड़ेगा मौसम, क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबलों पर बारिश का साया
229 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी भीनमाल-बी Cricket टीम की शुरूआत खराब रही। 23 रनों के स्कोर तक ही टीम के दो विकेट गिर चुके थे। इसके बाद प्रथम देवासी ने 74 और दिनेश सुथार ने 52 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला। एक समय भीनमाल की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना चुकी थी। लेकिन इसके बाद विकेट का ऐसा पतझड़ लगा कि टीम निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सकी।











































































