Cricket : भारतीय पुरुष और महिला टीम चार्टर्ड फ्लाइट से इंग्लैंड के लिए रवाना

0
525
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट की पुरुष टीम और महिला टीम गुरुवार को चार्टर्ड फ्लाइट से इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई। इंग्लैंड के दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम 18 से 22 जून के बीच साउथैम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। उसके बाद यह टीम अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज भी खेलेगी। भारतीय पुरुष टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद इंग्लैंड में ही रूक कर सीरीज की तैयारी करेगी।

Corona का असर : सैर-सपाटे पर Olympic नहीं जा सकेंगे संघ पदाधिकारी

महिला टीम टेस्ट, वन-़डे और टी-20 सीरीज खेलेगी

भारत की महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 16 जून से एकमात्र टेस्ट और 3-3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। खिलाड़ियों को अपने साथ परिवार ले जाने की भी इजाजत BCCI ने दी है।

French Open 2021: ज्वेरेव ने रूस के सेफुलिन को हराकर तीसरे दौरे में की एंट्री 

महिला और पुरुष क्रिकेट टीम का अलग-अलग होगा ठहराव

दोनों टीमें 19 मई से मुंबई के एक होटल में सख्त क्वारैंटाइन के नियमों का पालन कर रही थीं, जो कि मंगलवार को खत्म हो गया। गुरुवार को दोनों टीमें लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर उतरेंगी। इसके बाद विराट की टीम साउथैंप्टन और मिताली की टीम ब्रिस्टल के लिए रवाना हो जाएगी।

ICC ODI Rankings : विराट दूसरे स्थान पर कायम, चमीरा को हुआ जबरदस्त फायदा

पुरुष टीम की 3 बार होगी कोरोना जांच

पुरुष क्रिकेट टीम लंदन से साउथैंप्टन बस से 3 घंटे के सफर के बाद पहुंचेगी। वहां टीम अगले 10 दिन तक क्वारैंटाइन रहेगी। ICC के अनुसार, पहले 3 दिन यानी 5 जून तक खिलाड़ियों की 3 बार कोरोना जांच भी की जाएगी। हर नेगेटिव रिपोर्ट के बाद उन्हें आइसोलेशन में ही व्यायाम करने की अनुमति होगी।

6 जून से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की अनुमति 
पहले 3 दिन तक किसी भी खिलाड़ी को उनके होटल रूम से नहीं निकलने दिया जाएगा। 6 जून से टीम के खिलाड़ी छोटे-छोटे ग्रुप में मैदान में ट्रेनिंग कर सकेंगे। हालांकि, उन्हें सिर्फ होटल से मैदान और मैदान से होटल जाने की ही इजाजत होगी होटल में भी वे कमरे से सिर्फ वर्क आउट के लिए निकल सकेंगे। 10 दिन का क्वारैंटाइन 12 जून को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद विराट की टीम फुल ट्रेनिंग कर सकती है। हालांकि, इसके लिए टीम को फाइनल से पहले सिर्फ 5 दिन ही मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here