Cricket : इस साल तीन बार आमने-सामनें होंगी भारत-पाकिस्तान की टीमें

0
251
Cricket India and Pakistan teams will face each other three times this year Sports Breaking News Today

नई दिल्ली। Cricket फैंस के लिए साल 2022 खास रहने वाला है। दरअसल, दुनियाभर के क्रिकेट फैंस अगर किसी एक मैच का इंतजार सबसे ज्यादा करते हैं तो वो होता है भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच। भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान मैदान के अंदर और बाहर दोनों तरफ भावनाएं चरम पर होती हैं। दोनों देश लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहे हैं लेकिन साल 2022 सभी के लिए खास है। इसका कारण यह है कि इस साल एक नहीं तीन बार दोनों देश आमने-सामने खेलने वाले हैं।

Singapore Open 2022: पीवी सिंधु सेमीफाइनल में, रोमांचक संघर्ष में चीनी खिलाड़ी को दी मात

पहला भिड़ंत, कामनवेल्थ गेम्स (बर्मिंघम)

28 जुलाई से शुरू हो रहे कामनवेल्थ गेम्स में कई सालों बाद Cricket की वापसी हुई है। हालांकि इस बार क्रिकेट टी20 के फॉर्मेट में इन खेलों का हिस्सा बनने वाला है। यह वापसी क्रिकेट फैंस के लिए और भी रोचक हो गई है क्योंकि 31 जुलाई को भारत और पाकिस्तान की महिला टीम आमने-सामने होंगी। यह दिन क्रिकेट फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होने वाला है।

क्या खत्म हो गया है Shikhar Dhawan का टी20 करियर, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से भी बाहर

एशिया कप 2022 में होगी दूसरी भिड़ंत

2022 में एशिया कप Cricket श्रीलंका में खेला जाना है। क्रिकेट फैंस के लिए 28 अगस्त का दिन बेहद खास दिन होने वाला है क्योंकि टीम इंडिया इस दिन क्रिकेट के मैदान में पाकिस्तान से भिड़ेगी। यह इस साल दोनों देशों के बीच दूसरी भिड़ंत होगी। यह दिन विराट के फैंस के लिए भी खास होने वाला है क्योंकि अगर विराट टीम का हिस्सा रहे तो य उनका 100वां टी20 मैच होगा। 100वां टी20 मैच और वह भी पाकिस्तान के खिलाफ फैंस के लिए इससे बड़ा तोहफा और कोई नहीं हो सकता है।

ISSF Shooting World Cup: 3 गोल्ड सहित 8 पदकों के साथ मैडल टैली में टॉप पर भारत

तीसरा मौका, टी20 वर्ल्ड कप

इस साल तीसरी बार भारत और पाकिस्तान की टक्कर अक्टूवर में होने वाले टी20 Cricket वर्ल्ड कप में होगी। जब भारत पिछले टी20 वर्ल्ड कप में हार का बदला लेने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच लीग स्टेज का यह मैच 23 अक्टूवर को खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here