cricket: वर्ष 2022 में नवंबर में टीम इंडिया करेगी बांग्लादेश का दौरा

0
520

नई दिल्ली। करीब सात साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम वर्ष 2022 में नवंबर माह में बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी। स्पोर्ट्स की वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार टीम इंडिया वहां दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम काफी लंबे समय के बाद बांग्लादेश का दौरा करेगी। इससे पहले भारतीय 2015 में वहां गई थी।

Indian women’s cricket: इंग्लैंड दौरे से पहले महिला क्रिकेट टीम को मिले 2 नए कोच

अगले साल टीम इंडिया का कार्यक्रम व्यस्त 

कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल लगे लॉकडाउन के कारण कई क्रिकेट इवेंट्स को स्थगित कर दिया गया था। अब चीजें धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी हैं और देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज शुरू हो गई है। जो क्रिकेट इवेंट्स स्थगित हो गए थे, उन्हें आने वाले दो सालों में कराया जाएगा। भारतीय टीम अगले साल की शुरुआत से ही बिजी शेड्यूल है। वेस्टइंडीज टीम जनवरी में भारत का दौरा करेगी और सीमित ओवर की सीरीज खेलेगी। जिसमें 3 वनडे और 3 टी-20 मैच प्रस्तावित है।

World Test Championship: कोविड से उबरे ऋद्धिमान साहा, 24 मई को टीम के साथ जुड़ेंगे

फरवरी-मार्च में श्रीलंका टीम का भारत का दौरा 

उसके बाद फरवरी- मार्च में श्रीलंका टीम को भारत के दौरे पर आएगी। श्रीलंका के साथ भारतीय टीम साथ 3 टेस्ट मैचों और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। वहीं भारतीय टीम सीमित ओवर की सीरीज खेलने के लिए जून-जुलाई में इंग्लैंड जाएगी। टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वहां से टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। टीम इंडिया को जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज के साथ लिमिटेड ओवर की सीरीज प्रस्तावित है। इसमें तीन वनडे और तीन टी-20 शामिल हैं।

Emilia Romagna Open Tennis: तीन माह बाद सेरेना की पहली जीत 

सिंतबर में होगा एशिया कप 

सितंबर में एशिया कप होगा। सितंबर-नवंबर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ होम सीरीज खेलेगी। जिसमें भारत को 4 टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलना है। नवंबर में बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी। बांग्‍लादेश ने 2021 से 2023 तक के TV राइट्स मार्केटिंग एजेंसी बेनटेक को बांग्‍लादेशी करेंसी 161.5 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं। इस डील में पहली सीरीज बांग्‍लादेश और श्रीलंका के बीच अगले सप्ताह होने वाली वनडे सीरीज है। इस नई डील में इस साल ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड का दौरा और अगले साल भारत के दौरे सहित कुल 10 घरेलू सीरीज को शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here