Cricket: IPL खत्म लेकिन बरकरार रहेगा क्रिकेट का रोमांच, जान लीजिए पूरा कैलेंडर

0
304
Advertisement

मुंबई। Cricket: पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान बीते दो महीने से आईपीएल पर था। चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को गुजरात टाइटंस को हरा पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया। इसी के साथ आईपीएल का खुमार खत्म हो गया। लेकिन, अब सभी की नजरें विश्व क्रिकेट पर टिक गई हैं क्योंकि इस साल कई बड़े टूर्नामेंट्स खेले जाने हैं और बेहतरीन मैच होने हैं। आईपीएल के बाद कैसा है इंटरनेशनल क्रिकेट कैलेंडर, यह जानना जरूरी है। दरअसल, जून से लेकर दिसंबर तक क्रिकेट के चाहने वालों के लिए बेहतरीन प्रतिस्पर्धा और रोमांच की कमी नहीं है। इस दौरान एशेज सीरीज भी खेली जानी है और वनडे विश्व कप भी। इनके अलावा भी कई रोमांचक सीरीजें इंतजार कर रही हैं।

French Open 2023: टूर्नामेंट का पहला दौर समाप्त, ईगा स्वेटेक समेत इन स्टार खिलाड़ियों ने जीत के साथ की शुरुआत

WTC फाइनल और एशेज सहित अहम टेस्ट मैचों के नाम जून का महीना

जून में विश्व Cricket की नजरें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर टिकेंगीं। सात जून से इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। ये मैच 11 जून तक खेला जाएगा। इससे पहले हालांकि एक से चार जून तक इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। फिर 14 जून से अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच एक टेस्ट मैच खेला जाएगा।

IPL 2023: लगातार दूसरी बार हुआ यह कमाल, एक ही टीम के खिलाड़ियों ने कब्जाई ऑरेंज और पर्पल कैप

एशेज पर टिकी होंगी दुनियाभर की निगाहें

इस बीच टेस्ट Cricket की सबसे बड़ी राइवलरी में से एक एशेज सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज की शुरुआत 16 जून से होगी। पहला मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। इसके बाद 28 जून से दो जुलाई तक दूसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। लीड्स में तीसरा मैच छह से 10 जुलाई के बीच खेला जाएगा। 19 से 23 जुलाई तक चौथा टेस्ट ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा। 27 से 31 जुलाई तक आखिरी और पांचवां मैच द ओवल में खेला जाएगा।

IPL 2023: खिताब जीतकर CSK हो गई मालामाल, GT को भी मिला मोटा ईनाम

इस साल वनडे विश्व कप का इंतजार

टेस्ट के बाद अगर वनडे की बात करें तो इस साल भारत की मेजबानी में वनडे विश्व कप खेला जाना है जिस पर पूरे विश्व की नजरें होंगी। ये विश्व कप अक्टूबर से नवंबर के बीच खेला जाएगा। विश्व कप का शेड्यूल अभी तक आईसीसी ने जारी नहीं किया है। इससे पहले जून में अफगानिस्तान की टीम तीन मैचों की वनडे Cricket सीरीज के लिए श्रीलंका जाएगी। ये सीरीज दो से सात जून के बीच खेली जाएगी। जून में ही वेस्टइंडीज की टीम यूएई का दौरा करेगी और चार से नौ जून के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

IPL 2023 फाइनल के बाद किसकी झोली में कौनसा अवार्ड, पूरी सूची मिलेगी यहां

साल के अंत तक होगा नॉन स्टॉप क्रिकेट

सितंबर में ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी और सात से 17 सितंबर के बीच पांच मैचों की वनडे Cricket सीरीज खेलेगी। दिसंबर में इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। दोनों टीमें तीन से नौ दिसंबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी। साल के अंत में दिसंबर में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। पहला मैच 14 से 18 दिसंबर, दूसरा मैच 26 से 30 दिसंबर और तीसरा मैच तीन से सात जनवरी तक खेला जाएगा। पहला मैच पर्थ, दूसरा मैच मेलबर्न में खेला जाएगा, तीसरा मैच सिडनी में होगा।

IPL 2023: आखिरी ओवर के रोमांच की पूरी कहानी, कैसे हार के मुंह से जीत छीन लाए रवींद्र जडेजा!

ये है टी20 का कार्यक्रम

जहां तक टी20 Cricket की बात है तो जुलाई में अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश जाएगी और दो टी20 मैच खेलेगी। ये मैच 14 और 16 जुलाई को होंगे। न्यूजीलैंड की टीम अगस्त में यूएई के दौरे पर जाएगी और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। ये तीन मैच 17, 19 और 20 अगस्त को खेले जाएंगे। न्यूजीलैंड फिर इंग्लैंड का दौरा करेगी और चार मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। ये मैच 30 अगस्त, एक, तीन, पांच सितंबर को खेले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here