Cricket : साल 2022 में पाकिस्तान का दौरा करेगी इंग्लैंड क्रिकेट टीम

0
271
Advertisement

नई दिल्ली। साल 2022 में इंग्लैंड की क्रिकेट (Cricket) टीम सितंबर-अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी। वह वहां 7 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। यह फैसला मंगलवार को इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा की हुई बैठक में लिया गया। हैरिसन ने बैठक के बाद इस सीरीज के बारे में ऐलान किया। इंग्लैंड टीम अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 कप से पहले सितंबर-अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी और पाकिस्तान के साथ टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। उसके बाद टीम वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया चली जाएगी।

T20 WC का पहला सेमीफाइनल आज, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में होगी कांटे की टक्कर

विश्वकप के बाद फिर से पाकिस्तान पहुंचेगा इंग्लैंड

विश्वकप खत्म होने के बाद फिर से इंग्लैंड टीम पाकिस्तान जाएगी और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जो ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। हैरिसन ने PCB की ओर से जारी बयान में कहा है कि यह पाकिस्तान क्रिकेट में इंग्लैंड की टीमों, पुरुष और महिला टीमों को उतारने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है।

Chess : 72वें ग्रैंडमास्टर बने भारत के Mitrabha Guha

इंग्लैंड ने इस साल पाकिस्तान का दौरा किया था रद्द

UAE में हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीम को पाकिस्तान का दौरा करना था। पुरुष टीम को 2 टी-20 मैच खेलने थे, जबकि पाकिस्तान वुमन टीम को टी-20 के अलावा टेस्ट मैच में भी भाग लेना था। परंतु इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरा सुरक्षा कारणों से रद्द किए जाने के बाद दोनों टीमों के दौरा को टाल दिया था। दरअसल न्यूजीलैंड टीम ने टी-20 मैच शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले पाकिस्तान का दौरा को सुरक्षा कारणों का हवाला देकर लौट गई थी। जिसके बाद इंग्लैंड ने भी दौरा को टाल दिया था। अब यह दौरा वह अगले साल सितंबर अक्टूबर में करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here