नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया Cricket ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे पर लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए 18 सदस्यीय ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। दोनों दौरे अक्टूबर और नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम के लिए काफी खास हैं। इन दौरों से टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ कोहनी की चोट के कारण हट गए हैं, जबकि छह अन्य प्रमुख खिलाड़ियों के नाम पर अन्य कारणों की वजह से विचार नहीं किया गया है।
Boxing : इनाम की राशि से सामान खरीदकर पुरुषों ट्रेनिंग दे रही हैं Sabah Saqr
ये खिलाड़ी दौरे पर जाने के लिए हुए सहमत
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे के लिए पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, झाय रिचर्डसन और केन रिचर्डसन का नाम ऐसे है जिन पर विचार नहीं किया गया। ये प्रमुख खिलाड़ी हट गए हैं। जेसन बेहरेनडॉर्फ, मोइसेस हेनरिक्स और रिले मेरेडिथ IPL 2021 के पहले चरण के दल का हिस्सा होने के बावजूद इन दौरों के लिए सहमत हो गए हैं।
Euro Cup: Cristiano Ronaldo ने बनाया यह कीर्तिमान
मुख्य कोच मुश्किल में
जेसन बेहरेनडॉर्फ, मोइसेस हेनरिक्स और रिले मेरेडिथ तीनों खिलाड़ी भी भारत में आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद हाल ही में मालदीव के जरिए वापस घर लौटे हैं। कई प्रमुख खिलाड़ियों के हटने से टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर टी-20 विश्व कप से कुछ महीने पहले मुश्किल स्थिति में आ गए हैं।
WTC Final: अक्षर पटेल का प्लेइंग इलेवन से बाहर होना लगभग तय !!
ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम में इन खिलाड़ियों को किया शामिल
बांग्लादेश-वेस्टइंडीज दौर के लिए घोषित की गई ऑस्ट्रेलिया की टीम में आरोन फिंच(कप्तान), एश्टन एगर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स कैरी, डैन क्रिश्चियन, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मिशेल मार्श, बेन मैक्डरमोट, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेप्सन, एश्टन टर्नर, एंड्रयू टाय, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा शामिल किया गया है। जबकि नाथन एलिस, तनवीर सांघा को रिर्जव खिलाड़ी के रूप में रखा गया है।