Cricket Australia Contract : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों का ऐलान

650
Advertisement

नई दिल्ली। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों की घोषणा शुक्रवार को कर दी है। जिसमें  ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने पहली बार अनुबंधित खिलाड़ियों में शामिल किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia contract) द्वारा घोषित की गई 17 खिलाड़ियों की लिस्ट में मैथ्यू वेड और ट्रेविस हेड जैसे बड़े नामों को जगह नहीं दी गई। भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की घरेलू श्रृंखला में 33.71 की औसत से 236 रन बनाने वाले ग्रीन सूची में शामिल सिर्फ एक नया नाम है।

IPL 2021: जानिए, पंजाब के खिलाफ मुंबई की कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

पहले लिस्ट में 20 खिलाड़ी लेकिन अब मात्र 17

इस लिस्ट में पहले 20 खिलाड़ी शामिल थे लेकिन आगामी सत्र के लिए केवल 17 खिलाड़ियों को ही अनुबंध सौंपा गया है। हेड और विकेटकीपर बल्लेबाज वेड के अलावा सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स, ऑलराउंडर मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस को 2021-22 सत्र के लिए अनुबंधित खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया है।

IPL 2021: हर्षल के पास पर्पल तो शिखर के पास ऑरेज कैप

ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम का बिजी शेड्यूल 

इस सत्र में ऑस्ट्रेलिया को भारत में टी-20 विश्व कप के अलावा घरेलू एशेज सीरीज खेलनी है। राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने बयान में कहा, ‘आज जिन 17 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की गई है, हमें उन पर पूरा विश्वास है। ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम का इस सत्र में तीनों प्रारूप में काफी व्यस्त कार्यक्रम है।’

IPL 2021: दिल्ली को राहत, टीम के साथ जुड़े अक्षर पटेल

इन खिलाड़ियों को किया शामिल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जिन 17 खिलाड़ियों को अनुबंध की सूची में शामिल किया है, उनमे एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, आरोन फिंच, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, जेम्स पैटिनसन, जेनी रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर, एडम जंपा का नाम शामिल है।

Share this…

Leave a Reply