Cricket : इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान

0
864
Advertisement

नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने शनिवार को इंग्लैंड के आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के दौरे के लिए 24 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि, लेकहाउस डेली न्यूज के अनुसार, श्रीलंका की इस टीम को खेल मंत्री से मंजूरी मिलना अभी बाकी है। चयनकर्ताओं ने टीम में चार अनकैप्ड खिलाड़ी धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, चरित असलांका और शिरन फर्नांडो को जगह दी है।

KKR को बड़ा झटका, IPL 2021 के बाकी बचे मैच नहीं खेलेगा ये धुरधंर खिलाड़ी

इनको भी मिली टीम में जगह 

इसके अलावा उभरते हुए क्रिकेटरों सदीरा समरविक्रमा, कामिल मिशारा, अशेन बंडारा और प्रवीण जयविक्रमा को भी टीम में शामिल किया गया है। साथ ही श्रीलंकाई टीम के स्टार खिलाड़ियों में शामिल अविष्का फर्नांडो, नुवान प्रदीप, ओशादा फर्नांडो और कसुन रजिथा को राष्ट्रीय टीम में वापस बुला लिया गया है। इस तरह श्रीलंकाई टीम काफी मजबूत लग रही है, जिसमें कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ी भी हैं। अब श्रीलंका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकेगी।

IPL 2021 के नॉकआउट मैचो में हो सकता है बड़ा बदलाव

8 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी श्रीलंकाई टीम 

कुसल परेरा की कप्तानी वाली श्रीलंका टीम 8 जून को श्रीलंका से रवाना होने वाली है। इंग्लैंड का दौरा 23 जून को टी20 इंटरनेशनल सीरीज के साथ शुरू होगा और 4 जुलाई को वनडे लेग के अंतिम मैच के साथ समाप्त होगा। इंटरनेशनल मैचों से पहले श्रीलंका 18 जून को केंट के खिलाफ एक दिवसीय अभ्यास मैच और 20 जून को ससेक्स के खिलाफ एक टी20 अभ्यास मैच खेलेने उतरेगी।

Tokyo Olympic में नहीं खेलेंगी साइना नेहवाल, जानिए वजह

ये होगी श्रीलंकाई टीम 

कुसल परेरा (कप्तान), कुसल मेंडिस, दनुष्का गुनाथिलका, पथुम निशंका, अविष्का फर्नांडो, ओशादा फर्नांडो,  धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला, दसुन शनाका, चमिका करुणारत्ने, धनंजय लक्षण, वनिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, दुशमांथा चमीरा, इसुरु उदाना, बिनूरा फर्नांडो, नुवान प्रदीप, शिरन फर्नांडो, कसुन रजीथा, असिथा फर्नांडो और इशान जयरत्ने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here