नई दिल्ली। इंग्लैंड और पाकिस्तान क्रिकेट (Cricket) टीम के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसका आगाज 8 जुलाई से होगा, लेकिन इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम से जुड़े 7 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सात सदस्यों में तीन खिलाड़ी हैं जबकि चार टीम मैनेजमेंट से जुड़े सदस्य हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भी स्पष्ट किया है कि, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सात सदस्य कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव पाए गए सदस्यों को अन्य स्टाफ से अलग कर दिया गया है और उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है।
ICC : SLC को डबल झटका, अधिकारी पर 7 साल का बैन, खिलाड़ी पर जुर्माना
Cricket टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं
ECB ने कहा कि सात सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद भी इस Cricket टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा और ये निर्धारित समय के अनुसार ही खेला जाएगा। रॉयल लंदन वनडे सीरीज और विटालिटि आइटी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
खचाखच भरे स्टेडियम में हो सकती है Ind vs Eng Test series
बेन स्टोक्स को सौंपी कप्तानी
इस Cricket सीरीज के लिए टीम की कप्तानी की कमान बेन स्टोक्स को सौंपी गई है। इसका मतलब है कि, टीम के नियमित कप्तान इयोन मोर्गन भी कोरोना संक्रमित हैं और इसकी वजह से ही यह निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ इस क्रिकेट सीरीज के लिए पहले ही इंग्लैंड की 16 सदस्यीय वनडे टीम की घोषणा कर दी गई थी।
James Anderson ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पूरे किए 1000 विकेट
बायो-बबल भी हो सकता है प्रभावित
इंग्लैंड Cricket टीम के CEO टॉम हैरिसन ने कहा कि, इन दिनों इंग्लैंड में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और यदि खिलाड़ियों में भी इसका प्रकोप बढ़ा तो इससे हमारा बायो-बबल भी प्रभावित हो सकता है। अब 7 सदस्यों के पॉजिटिव होने के बाद हमने तेजी से काम किया और नए दल का निर्माण किया। हम बेन स्टोक्स के आभारी हैं जो इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर अपनी ड्यूटी पर लौट आए हैं। बता दें कि, इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट सीरीज खेलने के बाद भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।











































































