Cricket : 45 साल के Darren Stevens ने रचा इतिहास

0
812

नई दिल्ली। खेल की दुनिया में उम्र कोई मायने नहीं रखती है। यह महज एक संख्या मात्र है। इसे सच साबित कर दिखाया है इंग्लैंड के 45 साल के खिलाड़ी डैरेन स्टीवंस (Darren Stevens) ने। उन्होंने इस उम्र में एक कीर्तिमान बनाया है। जिसके तहत डैरेन स्टीवंस ने काउंटी क्रिकेट में ग्लैमर्गन के खिलाफ ऐसी तूफानी पारी खेली, कि जिसमें सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। डैरेन स्टीवंस अकेले दम पर टीम के स्कोर को 300 के पार ले गए। विशेष बात ये रही कि 150 से ज्यादा रन की साझेदारी में दूसरे बल्लेबाज ने सिर्फ एक रन बनाया। वहीं, छक्कों के मामले में उन्होंने इतिहास रच दिया।

Hockey: भारतीय हॉकी टीम ने जीता Etienne Glichitch award

डैरेन स्टीवंस ने रचा ये इतिहास 

गौरतलब है कि इंग्लैंड में इस समय काउंटी क्रिकेट खेली जा रही है। इसके एक मैच में केंट की ओर से खेलते हुए ग्लैमर्गन के खिलाफ डैरेन स्टीवंस ने 149 गेंदों में 190 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 15 ही छक्के शामिल थे। इसी के साथ उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान बनाया। वे अब 40 से ज्यादा साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 45 साल और 21 दिन की उम्र में एक पारी में कुल 15 छक्के जड़े हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड जॉन मैकपीस के नाम था।

AFI के चिकित्सा आयोग के अध्यक्ष एके मेंदिरत्ता का CORONA से निधन

स्टीवंस ने 190 रन की तूफानी पारी खेली 

इस मैच की विशेष बात ये रही कि टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डैरेन स्टीवंस ने अकेले दम पर पारी को आगे बढ़ाया। दूसरे छोर से उनको ज्यादा साथ नहीं मिला, लेकिन आठवां विकेट 128 रन के कुल स्कोर पर गिरा तो विपक्षी टीम ग्लैमर्गन को भी लगा होगा कि केंट की टीम अब सस्ते में सिमट जाएगी, लेकिन डैरेन स्टीवंस हार मानने वालों में से नहीं थे। उन्होंने नौवें विकेट के लिए ऐसी हैरतअंगेज साझेदारी की, जिसे देखकर हर कोई अचंभित रह गया। डैरेन स्टीवंस ने 149 गेंदों में 190 रन की तूफानी पारी खेली।

IPL 2021 के बचे हुए मैचों के लिए BCCI के CEO ने बनाया ये प्रस्ताव

नौंवे विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी

दरअसल, डैरेन स्टीवंस ने मिगुएल कमिंस के साथ मिलकर नौंवे विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी की। विशेष बात यह रही कि इस साझेदारी में कमिंस ने सिर्फ 1 ही रन बनाया, बाकी के रन स्टीवंस के बल्ले से निकले। इसी के दम पर केंट की टीम ने पहली पारी में 76.2 ओवरों में 307 रन ठोके। ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन, जो पार्ट टाइम स्पिनर हैं, उन्होंने स्टीवंस को आउटकर पवेलियन भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here