CPL 2021: IPL से ठीक पहले राजस्थान रॉयल्स के Evin Lewis ने जड़ा तूफानी शतक

0
697
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे फेज के शुरू होने से ठीक पहले राजस्थान रॉयल्स के एविन लुईस (Evin Lewis) ने अपनी फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं। लुईस की 52 गेंद में 102 रन की पारी की बदौलत सेंट किट्स एवं नेविस पैट्रियट्स ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL2021) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को आठ विकेट से शिकस्त सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर Mitchell Marsh ने की सगाई, शेयर की सेल्फी

नाइट राइडर्स ने बनाए 159 रन

CPL2021 के तहत खेले गए इस मैच में जोन रस जेगसर ने 32 रन पर तीन विकेट और डोमीनिक ड्रेक्स ने 33 रन पर तीन विकेट झटके। उनकी शानदार गेंदबाजी के सामने नाइट राइडर्स की टीम सात विकेट पर 159 रन ही बना सकी। कोलिन मुनरो ने टीम के लिए सर्वाधिक 47 रन बनाए जबकि सुनील नारायण ने नाबाद 33 रन की पारी खेली।

IPL 2021 के दूसरे चरण की तैयारी शुरू, भारतीय खिलाड़ी पहुंचे UAE

Evin Lewis ने खेली 102 रन की शानदार पारी 

पैट्रियट्स ने इसके जवाब में Evin Lewis ने 52 गेंद में 11 छक्कों और पांच चौकों की मदद से 102 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं क्रिस गेल (35) के साथ उनकी छह ओवर में 67 रन की साझेदारी की बदौलत 14.4 ओवर में ही दो विकेट पर 160 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

Ind vs Eng: पांचवें टेस्ट को लेकर ECB ने ICC को लिखी चिट्ठी !!

ग्याना अमेजन वारियर्स ने भी दर्ज की जीत

CPL2021 के तहत खेले गए एक अन्य मैच में ग्याना अमेजन वारियर्स ने भी जमैका तालावाह पर 46 रन की जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए दावा मजबूत किया। ग्याना की टीम ने कप्तान निकोलस पूरन की नाबाद 75 रन की पारी की बदौलत छह विकेट पर 169 रन का स्कोर खड़ा किया।

123 रन पर ढेर हो गई जमैका तालावाह की टीम 

इसके जवाब में जमैका तालावाह की टीम ओडियन स्मिथ और गुडाकेश मोती की धारदार गेंदबाजी के सामने 19.1 ओवर में 123 रन पर ढेर हो गई। नवीन उल हक ने भी आठ रन देकर दो विकेट चटकाए। जमैका ने अपने अंतिम सात विकेट सिर्फ 25 रन जोड़कर गंवाए। एक अन्य मैच में डेविड वाइसी की शानदार गेंदबाजी से सेंट लूसिया किंग्स ने सत्र की पांचवीं जीत दर्ज करते हुए बारबडोस रॉयल्स को सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here