Ranji Trophy पर भी CORONA का साया, बंगाल के 7 खिलाड़ी पॉजिटिव 

0
225

नई दिल्ली। देश-दुनिया में कोरोना फिर से तेजी से फैल रहा है। इसके खेल जगत को भी प्रभावित कर रखा है। अब  रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) पर भी कोरोना का साया पड़ गया है। बंगाल टीम के 7 सदस्यों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  इस खबर के बाद बंगाल टीम की तैयारियों को भी एक बड़ा झटका लगा है। बंगाल की टीम रणजी ट्रॉफी के ग्रुप B में हरियाणा, केरल, राजस्थान, त्रिपुरा, विदर्भ के साथ शामिल है। बंगाल को इस सीजन की शुरुआत त्रिपुरा के खिलाफ 13 जनवरी से करनी है।

Ind vs SA ODI Series के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

इन खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर

जानकार सूत्रों के अनुसार अनुस्तूप मजूमदार, सुदीप चटर्जी, काजी जुनैद सैफी, गीत पुरी, प्रदीप्त प्रमाणिक और सुरजित यादव के साथ टीम के साथ सहायक कोच सौराशीष लाहिड़ी के कोरोना पॉजिटिव होने के समाचार है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के सचिव स्नेहाशीष गांगुली के मुताबिक CAB इन सभी मामलों में एहतियात बरत रही है और जरूरी कदम उठाने के बारे में भी विचार किया जा रहा है।

Mohammad Hafeez ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

बंगाल के अगले दो वॉर्मअप मैच रद्द

कोरोनो संक्रमित सभी खिलाड़ी बंगाल के इंट्रा स्क्वॉड वॉर्मअप मुकाबले में भी शामिल हुए थे। खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने का बाद बंगाल के अगले दो वॉर्मअप मैच भी रद्द हो गए हैं।  इसके अलावा बंगाल में चल रहे सभी लोकल टूर्नामेंट्स भी रद्द कर दिए गए हैं। यह जानकारी CAB के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने दी।

Pro kabaddi League : आज होंगे दो मुकाबलें, पटना पायरेट्स और तेलुगु टाइटंस में होगी टक्कर

रजिस्टर्ड खिलाड़ियों का वैक्सीनेसन करवाने का निर्णय

CAB के अध्यक्ष अविषेक डालमिया और सचिव स्नेहाशीष ने संयुक्त बयान में कहा, ‘महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए बैठक के आयोजन तक सभी स्थानीय टूर्नामेंट को रोकने का फैसला किया गया है। ‘ इसमें कहा गया है, ‘सीएबी ने इसके साथ ही 15 से 18 वर्ष के साल के रजिस्टर्ड खिलाड़ियों का वैक्सीनेसन करवाने का भी निर्णय किया है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here