CORONA: इंग्लैंड से लोगों की मदद कर रहे हनुमा विहारी

0
594

नई दिल्ली। भारत में इस समय कोरोना की दूसरी लहर के कारण भयावह स्थिति बनी हुई। कोरोना के मरीजों को अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए जूझना पड़ रहा है। इस बीच भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। वह इंटरनेट मीडिया पर ग्रुप बनाकर कोरोना(CORONA) संक्रमित मरीजों के लिए अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर रहे हैं। हनुमा विहार इस समय इंग्लैंड में हैं। उन्होंने कहा है कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन मिलना इतना मुश्किल हो जाएगा।

IPL टीम RR के मालिक ने कहा, अब टूर्नामेंट के बाकी मैच कराना मुश्किल

सोशल मीडिया बन रहा है लोगों की मदद का जरिया 

गौरतलब है कि CORONA की दूसरी लहर की वजह से बढ़ते कोरोना संक्रमितों के कारण स्वास्थ्य सुविधा बुरी तरह चरमरा गई है। अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। इस दौरान सोशल मीडिया लोगों को मदद मुहैया कराने में काफी बढ़िया जरिया साबित हो रहा है।

Football: बोरुसिया ने 5वीं बार जर्मन कप खिताब जीता

हनुमा विहारी ने बनाई 100 वॉलेंटियर्स की टीम

हनुमा विहारी ने 100 वॉलेंटियर्स की एक टीम भी बनाई है। इसमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के मित्र और फॉलोअर्स शामिल हैं। नई दिल्ली में कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास की तरह ही विहारी के दोस्त और फॉलोअर्स प्लाज्मा, ऑक्सीजन सिलेंडर  लोगों तक पहुंचा रहे हैं और CORONA मरीजों के लिए भोजन और अस्पताल में बेड की व्यवस्था कर रहे हैं।

Tokyo Olympic को लेकर IOC ने कहा हर हाल में होंगे ओलंपिक

जरूरतमंदों की मदद करना ही मेरा लक्ष्य 

समाचार एजेंसी पीटीआइ को दिए इंटरव्यू में विहारी ने कहा, ‘मैं खुद की तारीफ नहीं चाहता। मैं इसे जमीनी स्तर पर लोगों की मदद करने के इरादे से कर रहा हूं, जिन्हें वास्तव में इस कठिन समय में हर संभव मदद की जरूरत है।  उन्होंने कहा, ‘मेरा लक्ष्य वास्तव में मुख्य रूप से उन लोगों तक मदद पहुंचनी है जो प्लाज्मा, बेड और आवश्यक दवा का खर्च वहन करने या व्यवस्था करने में सक्षम नहीं हैं। इसमें उन्हें आम लोगों, उनके अपने परिवार और पृथ्वीराज जैसे आंध्र के टीममेट्स का समर्थन मिला।

इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं हनुमा

आपको बता दें कि अभी हनुमा इंग्लैंड में हैं और काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और वहीं से लोगों की मदद कर रहे हैं। वह आगामी इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के हिस्सा होंगे, जहां टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here