BCCI हेडक्वार्टर पर कोरोना का अटैक, MCA के 15 सदस्यों सहित बोर्ड के 3 कर्मचारी पॉजिटिव 

494
Advertisement

नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर से कोरोना तेजी से फैल रहा है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। कोरोना की तीसरी लहर का असर भारतीय क्रिकेट पर भी देखने को मिल रहा है। BCCI के तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वानखेड़े स्टेडियम के परिसर में एक बिल्डिंग है, जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) का ऑफिस है।

Adelaide Internationals के सेमीफाइनल में पहुंची बोपन्ना-रामकुमार की जोड़ी 

MCA का ऑफिस तीन दिन के लिए बंद

इसी बिल्डिंग में MCA के 15 और BCCI के तीन कर्मचारी कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद MCA के ऑफिस को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया किया गया है।

JCL 2022  के सभी मैच आगामी आदेशों तक स्थगित

MCA सचिव ने दी जानकारी

MCA की ओर से सचिव संजय नाइक ने कोरोना केस के बारे में जानकारी दी और ऑफिस को बंद करने के बारे में बताया। वहीं, BCCI के जो तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उसमें से एक क्रिकेट ऑपरेशन डिपार्टमेंट से है, जबकि अन्य दो वित्तीय विभाग से हैं। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।

Ashes Series 4th Test : जॉनी बेयरस्टो ने जड़ा शतक, इंग्लैंड का स्कोर 258/7

रणजी पर भी पड़ी कोरोना की मार

लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए BCCI ने लगातार दूसरे साल घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के अलावा सीके नायडू ट्रॉफी और सीनियर महिला टी-20 लीग स्थगित करने का फैसला किया है। बोर्ड ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इन टूर्नामेंट को आयोजित करने का रिस्क नहीं ले सकता है। रणजी और सीके नायडू ट्रॉफी का आयोजन इसी महीने शुरू होना था। वहीं, महिला टी-20 लीग फरवरी में होनी थी। पिछले साल भी कोरोना महामारी के कारण इन टूर्नामेंट को कैंसिल कर दिया गया था।

BCCI अध्यक्ष भी हुए थे कोरोना संक्रमित

हाल ही में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली भी 27 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया गया था कि गांगुली को ‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी’ दी गई है, जिससे डेल्टा वैरिएंट को भी मात दी जा सकती है। हालांकि सौरव के अंदर डेल्टा वैरिएंट होने के बावजूद कोरोना के बेहद हल्के लक्षण ही थे।

Share this…

Leave a Reply