WTC Final: बारिश के कारण पहले सत्र का खेल धुला

0
829
WTC Final: Day 4 First sessionof match washed out due to rain IND vs NZ

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship)का फाइनल (WTC Final) साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। आज चौथे दिन सुबह से वहां बारिश हो रही है। इस कारण लंच तक मैच शुरू नहीं हो सका है। न्यूजीलैंड टीम 2 विकेट पर 101 रन से आगे खेलना शुरू करेगी। भारत को 217 रन पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 49 ओवर में 2 विकेट खोकर 101 रन बनाए हैं। कप्तान केन विलियम्सन 12 रन और रॉस टेलर बिना खाता खोले नाबाद हैं। टीम इंडिया ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे यानी न्यूजीलैंड की टीम भारत से 116 रन पीछे हैं।

ICC के 3 टूर्नामेंट के लिए बोली लगाएगा BCCI

अश्विन और ईशांत ने 1-1 विकेट चटकाए

WTC Final के तीसरे दिन के मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिए डेवॉन कॉनवे ने 54 और टॉम लाथम ने 30 रन की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और पेसर ईशांत शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। अश्विन ने टॉम लाथम को कोहली के हाथों कैच आउट कराया। जबकि 54 रन बनाकर खेल रहे डेवॉन कॉनवे को ईशांत शर्मा ने मोहम्मद शमी के हाथों कैच आउट कराया।

Copa America: चिली ने कोविड -19 के नियमों का उल्लंघन करना किया स्वीकार

पहले दिन से ही बारिश ने किया मजा किरकिरा

आपको बता दें, 18 जून से ये महामुकाबला शुरू होना था, लेकिन बारिश के कारण मैच के पहले दिन टॉस तक नहीं फेंका जा सका। बारिश और खराब रोशनी की वजह से पहले दिन मैच नहीं हुआ और ऐसा दूसरे दिन भी चला, लेकिन दूसरे दिन करीब 60 ओवर का खेल हुआ। तीसरे दिन भी बारिश की वजह से मैच अपने तय समय से शुरू नहीं हो सका। इसके बाद बारिश और खराब रोशनी की वजह से मैच जल्दी समाप्त करना पड़ गया। अब चौथे दिन भी साउथैंप्टन में बारिश हुई है और लगातार रुक-रुककर हो रही है।

Copa America: चिली ने कोविड -19 के नियमों का उल्लंघन करना किया स्वीकार

…तो होगा रिजर्व डे का इस्तेमाल

WTC फाइनल में ICC ने रिजर्व डे भी रखा है। पहला दिन धुलने के बाद यदि 4 दिन में नतीजा नहीं निकला तो रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा। बारिश की वजह से नुकसान हुए समय की भरपाई के लिए 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। जितने समय का नुकसान होगा, रिजर्व डे पर उतना ज्यादा समय बढ़ाया जाएगा। इसका ऐलान मैच रेफरी टेस्ट मैच का 5वां दिन खत्म होने से एक घंटे पहले करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here