Commonwealth Games: बर्मिंघम पहुंची Team India, 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया से पहला मैच

0
286
Commonwealth Games 2022 Team India reached Birmingham for t20 cricket, first match against Australia on 29 July
PIC Credit: Twitter

नई दिल्ली। Commonwealth Games: 28 जुलाई से इंग्लैंड के बर्मिंघम में शुरू हो रहे कामनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी खेल गांव पहुंच गई है। कॉमनवेल्थ गेम्स में करीब 24 सालों के बाद क्रिकेट की वापसी हुई है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरूआत 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। जबकि 31 जुलाई को टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी। भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। जबकि टीम का उपकप्तान स्मृति मंधाना को बनया गया है।

Commonwealth Games: भारत की तीसरी एथलीट डोप टेस्ट में फेल, गेम्स से किया बाहर

भारत से रवाना होते समय टीम इंडिया को शुभकामनाएं देने के लिए एयरपोर्ट पर फैंस की अच्छी-खासी भीड़ एकत्र हो गई थी। टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने भी फैंस से Commonwealth Games में गोल्ड मैडल जीतने का वादा किया। पिछले कुछ समय से भारतीय महिला क्रिकेट टीम का खेल बेहतरीन रहा है। हालांकि टीम को ऑस्ट्रेलियाई टीम से पार पाने में अभी भी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। भारत के गोल्ड अभियान में ऑस्ट्रेलिया ही सबसे बड़ा रोड़ा है। टीम की खिलाड़ी जेमिमा राड्रिगेज ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें पूरी टीम बर्मिंघम के लिए रवाना हो रही है। टीम बर्मिंघम पहुंच चुकी है।

सुप्रीम कोर्ट ने MS Dhoni को थमाया नोटिस, 150 करोड़ रुपये की वसूली का मामला

BCCI का नया टाइटल स्पॉन्सर होगा मास्टरकार्ड, Paytm की लेगा जगह

टीम 29 को करेगी अभियान की शुरुआत

भारतीय महिला टीम कामनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में 29 जुलाई से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। पहला मुकाबला आस्ट्रेलिया की टीम से होगा। जबकि टीम का दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। दूसरे मुकाबले में टीम अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ भिड़ेगी। टीम के साथ-साथ पूरा देश इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। टीम का तीसरा मैच 3 अगस्त को बारबडोस के खिलाफ होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here