Colvin Shield Semi final : पहले दिन मानेन्द्र सिंह का शतक, अगले दो दिन भी बारिश डालेगी खलल

488
Colvin Shield Semi final; Jaipur vs Kota, Manendra Singh hits century, rainfall alert, latest Sports Update
Advertisement

जयपुर। Colvin Shield : राज्य स्तरीय सीनियर Colvin Shield के तीन दिवसीय सेमीफाइनल मुकाबले आज से शुरू हुए। केएल सैनी स्टेडियम पर खेले गए पहले मुकाबले में श्रीगंगानगर की भिड़ंत अजमेर से और जयपुरिया ग्राउंड पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में जयपुर की भिड़ंत कोटा से हो रही है। सेमीफाइनल मुकाबलों के पहले दिन का खेल बारिश से प्रभावित रहा। वहीं, जयपुर के लिए कप्तान मानेन्द्र सिंह ने 110 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर रंग जमा दिया।

Neeraj Chopra : 8 साल बाद पेरिस डायमंड लीग में वापसी करेंगे नीरज, सत्र के पहले खिताब का इंतजार

बारिश डालेगी सेमीफाइनल मैचों पर असर

सेमीफाइनल मुकाबलों के पहले दिन बारिश ने अपना खलल डाला। श्रीगंगानगर और अजमेर के मुकाबले में सिर्फ 27.4 ओवर्स का ही खेल हो सका। Colvin Shield के ये 3 दिवसीय सेमीफाइनल मुकाबले 19 से 21 जून तक खेले जाने हैं। अगले दो दिन भी बारिश की पूरी-पूरी संभावना है। मौसम विभाग ने 20 से 22 जून तक जयपुर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। लिहाजा अगले दोनों दिनों का खेल भी बारिश से प्रभावित हो सकता है।

SL vs BAN: पूरे बांग्लादेश पर अकेले भारी निसंका, तीसरे दिन श्रीलंका की मजबूत वापसी

श्रीगंगानगर vs अजमेर, मुकाबला बारिश से प्रभावित

केएल सैनी स्टेडियम पर श्रीगंगानगर और अजमेर के बीच खेला जा रहा सेमीफाइनल मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा। मैच में सिर्फ 27.4 ओवर्स का ही खेल हो सका। इसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई और मैच को रोकना पड़ा। पहले दिन के खेल में श्रीगंगानगर ने 5 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए थे। सुमित गोदारा 31 और शोभित मिश्रा 10 रन बनाकर नाबाद थे। अजमेर के लिए साहिल दीवान ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए महज 21 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

IND vs ENG: टीम इंडिया को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी ही हो गया चोटिल!

जयपुर vs कोटा, मानेन्द्र सिंह ने ठोका शतक

जयपुरिया ग्राउंड पर खेले जा रहे Colvin Shield के दूसरे सेमीफाइनल में जयपुर ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 90 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 250 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान मानेन्द्र सिंह ने 110 रनों की शतकीय पारी खेली। जबकि राज शर्मा ने 66 और करण लंाबा ने 25 रनों का योगदान दिया। कोटा के लिए सचिन मालव और पायलट सिंह ने 3-3 विकेट झटके।

Share this…