Colvin Shield Semi Final: दूसरे दोहरे शतक के करीब सुमित गोदारा, कल तय होंगी दोनों फाइनलिस्ट टीमें

467
Colvin Shield Semi Final Day 3, Sumit Godara, Sri ganganagar vs Ajmer, Jaipur vs Kota, latest sports update
Advertisement

जयपुर। Colvin Shield में सुमित गोदारा का शानदार सफर जारी है। श्रीगंगानगर और अजमेर के बीच खेले जा रहे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में गोदारा दोहरे शतक के करीब पहुंच गए हैं। अगर गोदारा 200 रन बना लेते हैं तो ये टूर्नामेंट में उनका दूसरा दोहरा शतक होगा। बारिश से प्रभावित सेमीफाइनल के दोनों मुकाबलों को कल यानि 22 जून के रिजर्व डे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। ऐसे में अब फाइनल खेलने वाली दोनों टीमों का फैसला कल होगा।

SL vs BAN पहला टेस्ट ड्रॉ, शांतो का धमाल और मैथ्यूज की विदाई; ऐतिहासिक रहा मुकाबला

अजमेर के खिलाफ श्रीगंगानर मजबूत स्थिति में

Colvin Shield के सेमीफाइनल मुकाबलों को दूसरा दिन कल बारिश के कारण धुल गया था। आज तीसरे दिन श्रीगंगानगर और अजमेर के बीच खेले गए मुकाबले में श्रीगंगानगर ने पहली पारी में 91 ओवर में 7 विकेट खोकर 349 रन बना लिए हैं। सुमित गोदारा 192 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं। गोदरा ने शोभित मिश्रा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 254 रनों की शानदार साझेदारी की। अजमेर के लिए साहिल दीवान ने 75 रन देकर 4 विकेट हांसिल किए।

IND vs ENG : ऋषभ पंत का शतक, 471 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, 41 रनों पर गंवाए आखिरी 7 विकेट

कोटा के खिलाफ जयपुर ने ठोके 354 रन

Colvin Shield के दूसरे सेमीफाइनल में जयपुर की टीम कोटा के सामने 354 रनों पर ऑलआउट हो गई। जयपुर के लिए कप्तान मानेंद्र सिंह ने 110 रनों की पारी खेली। जबकि आयुष अमेरिया ने 58, शुभम सिंह ने 42 और करण लांबा ने 25 रनों का योगदान दिया। कोटा के लिए पायलट सिंह ने 87 रन देकर 5 विकेट झटके।

IND vs ENG: दूसरे दिन पंत का शतकीय धमाका, गिल भी बड़ी पारी की ओर अग्रसर

जवाब में कोटा ने अपनी पहली पारी में 28 ओवर्स में 2 विकेट खोकर 79 रन बनाए हैं। टीम के लिए अभिनंदन ने 27 और संजय भारती ने नाबाद 20 रन बनाए हैं। जयपुर के लिए अशोक शर्मा और रोहन राजभर ने 1-1 विकेट झटका।

Share this…