Colvin Shield : जयपुर-श्रीगंगानगर में होगी खिताबी भिड़ंत, सेमीफाइनल में सुमित गोदारा की डबल सेंचुरी

727
Colvin Shield 2025, Jaipur vs Sriganganagar final, Sumit Godara hits double century, latest Sports Update
Advertisement

जयपुर। Colvin Shield का फाइनल मुकाबला जयपुर और श्रीगंगानगर के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबलों में पहली पारी में बढ़त के आधार पर जयपुर ने कोटा को और श्रीगंगानगर ने अजमेर को शिकस्त दी। सेमीफाइनल मुकाबलों के आखिरी दिन श्रीगंगानगर के लिए सुमित गोदारा ने दोहरा शतक जड़ दिया। जो इस टूर्नामेंट में उनकी दूसरी डबल सेंचुरी रही। इसके अलावा अजमेर के लिए अजय राज सिंह ने 105 रनों की शतकीय पारी खेली। हालांकि उनकी ये पारी टीम को फाइनल में नहीं पहुंचा सकी।

अगर गेंदबाजों की बात करें तो सेमीफाइनल मुकाबलों में अजमेर के साहिल दीवान और श्रीगंगानगर के अजय सिंह कूकना ने 6-6 विकेट झटके। वहीं कोटा के पायलट सिंह ने 5 विकेट हांसिल किए

इसी बीच RCA ने Colvin Shield के फाइनल मुकाबले को अगली तारीखों तक के लिए टाल दिया है। आरसीए एडहॉक कमेटी के सदस्य विमल शर्मा ने बताया कि जयपुर में लगातार बारिश चल रही है। इस कारण फाइनल मुकाबले की तारीख नए सिरे से तय की जाएगी।

FIFA Club World Cup : रियल मैड्रिड के दूसरे मुकाबले से भी बाहर एम्बाप्पे, फ्रेंच स्टार के टूर्नामेंट में खेलने पर संशय!

📍 के एल सैनी स्टेडियम : श्रीगंगानगर बनाम अजमेर

परिणाम: श्रीगंगानगर ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर मुकाबला जीता।

श्रीगंगानगर की पहली पारी – 462 ऑल आउट

  • सुमित गोदारा – नाबाद 201 रन (274 गेंद, 26 चौके, 3 छक्के)

  • शोभित मिश्रा – 43 रन (नाबाद)

  • धनञ्जय तिवारी – 43 रन

  • सलाउद्दीन – 38 रन

अजमेर के गेंदबाज:

  • साहिल दिवान – 6 विकेट / 109 रन

Hockey : प्रो लीग में भारत का खराब प्रदर्शन जारी, अब बेल्जियम से मिली 6-3 से हार

अजमेर की पहली पारी – 209 ऑल आउट

  • अजय राज सिंह105 रन

  • पुनीत मिश्रा – 23 रन

  • अमन – 21 रन

  • प्रेम – 26 रन

श्रीगंगानगर के गेंदबाज:

  • अजय सिंह कुकना – 6 विकेट / 78 रन

  • मानव सुथार – 3 विकेट / 74 रन

T20 World Cup 2026 के लिए कनाडा ने किया क्वालिफाई, भारत-श्रीलंका में होना है आयोजन

📍 जयपुरिया ग्राउंड : जयपुर बनाम कोटा

परिणाम: जयपुर ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर मुकाबला जीता।

जयपुर की पहली पारी – 354 ऑल आउट

  • मानेन्द्र सिंह110 रन

  • राज शर्मा – 66 रन

  • आयुष अमेरिया – नाबाद 58 रन

  • शुभम सिंह पटवाल – 42 रन

  • करण लाम्बा – 25 रन

  • अभिजीत तोमर – 25 रन

कोटा के गेंदबाज:

  • पायलट सिंह – 5 विकेट / 87 रन

IND vs ENG : तीसरे दिन पहले सत्र का खेल अहम, भारत को चाहिए विकेट, टीम को बुमराह से आस

कोटा की पहली पारी – 334 ऑल आउट

  • दिव्य प्रताप सिंह हाड़ा – नाबाद 87 रन

  • निक्की चौहान – 50 रन

  • कुणाल सिंह राठौर – 34 रन

  • अभिनन्दन – 27 रन

  • संजय भारती – 30 रन

  • सचिन मालव – 31 रन

जयपुर के गेंदबाज:

  • अशोक शर्मा – 3 विकेट / 100 रन

  • हिमांशु राणा – 2 विकेट / 57 रन

  • रोहन राजभर – 2 विकेट / 61 रन

  • आयुष अमेरिया – 2 विकेट / 76 रन

Share this…