Chris Gayle की तूफानी फिफ्टी

0
1212

टी-10 लीग में Chris Gayle ने 12 गेंदों में बना डाली फिफ्टी

अबु धाबी। अबु धाबी टी-10 में Chris Gayle ने तुफानी फिफ्टी बना डाली। गेल ने मात्र 12 गेंदों में पचास रन बनाए। अब गेल ने सीमित ओवर के मैच में सबसे तेज फिफ्टी बनाने वालों के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली।

PM मोदी ने की Kevin Pietersen की तारीफ

अबु धाबी की ओर से मराठा अरेबियंस के खिलाफ खेलते हुए Chris Gayle ने पहले दो गेंदे मिस की। इसके बाद उन्होंने 10 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के जड़ दिए। हालांकि, यह दूसरा मौका था जब गेल ने इस कारनामे को कर दिखाया। क्रिसगेल ने महज 12 गेंदों पर फिफ्टी बनाकर टी-10 में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले मोहम्मद शहजाद के रेकॉर्ड की बराबरी की। शहजाद ने 2018 में यह रेकॉर्ड बनाया था।

ISL: कोच ने की नस्लीय टिप्पणी, 4 मैचों का निलंबन

अबुधाबी ने जीता मैच

10 ओवर के मैच में मराठा टीम ने 4 विकेट पर 97 रन बनाए थे। जवाब में अबु धाबी ने महज 5.3 ओवर में ही एक विकेट गंवाकर 100 रन बनाकर जीत दर्ज की। इस जीत के लिए Chris Gayle ने शानदार पारी खेली। गेल ने छक्का जड़ कर मैच अपने नाम किया। गेल ने 22 गेंद पर नाबाद 84 रन बनाए।

Corona की मार, श्रीलंका क्रिकेट टीम का कोच संक्रमित

Chris Gayle पहले भी बना चुके हैं 12 गेदों में 50 रन 

फटाफट क्रिकेट में रन बनाने की मशीन कहे जाने वाले Chris Gayle ने इससे पहले भी यह करिश्मा कर दिखाया था। गेल ने  वर्ष 2016 में बिग बैश लीग में 12 गेंदों में अर्धशतक जमाया था। इससे पहले युवराज सिह ने टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के खिलाफ 2007 में तेज फिफ्टी जड़ी थी। हालांकि 12 गेंदों में पचास रन बनाने वालों की सूची में युवराज सिंह और Chris Gayle के अलावा अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई का भी नाम शामिल है। जजई ने 2018 में अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में 12 गेंदों में हाफ सेंचुरी बनाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here