नई दिल्ली। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खिलाफ होने वाली वनजे सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। CWI ने एक बयान में कहा कि टीम में विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) को शामिल नहीं किया गया है। बोर्ड ने इसके पीछे तर्क देते हुए कहा है कि गेल को सम्मानित करने के लिए वे सही मौका ढूंढ रहे हैं। वेस्टइंडीज को जमैका में आयरलैंड के साथ 3 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलना है। इसके बाद उसे इंग्लैंड के साथ बारबाडोस में 22 से 30 जनवरी तक 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।
ICC ने टीम इंडिया पर ठोका जु्र्माना, जानिए वजह
जमैका और वेस्टइंडीज के लिए Chris Gayle का रहा शानदार प्रदर्शन
सीडब्ल्यूआई के चीफ रिकी स्केरिट ने कहा, ‘Chris Gayle जब टीनएज में थे तभी से जमैका और वेस्टइंडीज के लिए शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं। ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि उनकी विदाई फैंस की मौजूदगी में हो। क्रिकेट वेस्टइंडीज सही वक्त और मौके की तलाश में हैं ताकि क्रिस उस पल का पूरा मजा ले सकें।’
Pro kabaddi League 2021 : आज यू मुंबा और यूपी योद्धा में होगी जोरदार टक्कर
Chris Gayle ने अब तक खेले 380 मैच
सलामी बल्लेबाज Chris Gayle ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए अबतक 380 मैच खेले हैं। गेल के अलावा एविन लुइस और एंडरसन फिलिप कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। फैबियन एलन टखने की चोट से उबर चुके हैं लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वह भी नहीं खेलेंगे। ओबेड मैककॉय भी पिंडली की चोट के कारण रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं।
Sourav Ganguly को मिली अस्पताल से छुट्टी, अब दो सप्ताह घर में रहेंगे क्वारैंटीन
कीरोन पोलार्ड की टीम में हुई वापसी
दूसरी ओर, कीरोन पोलार्ड की चोट के बाद टीम में वापसी हुई है और वह आगामी मैचों में टीम की कप्तानी करेंगे। पोलार्ड टी20 विश्व कप के दौरान पैर की मांसपेशियों में लगी चोट के कारण पाकिस्तान दौरे पर नहीं गए थे।
टी20 मैचों के लिए वेस्टइंडीज की टीम
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फाबियन एलेन (सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ), डेरेन ब्रावो (सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ), रोस्टन चेस, शेल्डन कोटरेल, डोमीनिक ड्रेक्स, शाई होप, अकील हुसैन, जेसन होल्डर, ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, रोवमैन पावेल, रोमारियो शेपर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वाल्श जूनियर।