RCA एडहॉक कमेटी में फिर बवाल, 4 सदस्यों ने खोला संयोजक बिहाणी के खिलाफ मोर्चा, जड़े गंभीर आरोप

1113
Chaos in RCA ad hoc committee, 4 members opened front against convenor, serious allegations, Latest Sports Update
Advertisement

जयपुर। RCA : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एडहॉक कमेटी में चल रहा सत्ता संघर्ष अपने चरम पर पहुंच गया है। RCA एडहॉक कमेटी के 6 में से 4 सदस्यों ने आज आरसीए एकेडमी में एक आपात बैठक कर कमेटी संयोजक और विधायक जयदीप बिहाणी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कमेटी सदस्य धनंजय सिंह की अगुवाई में नाराज सदस्यों ने बिहाणी पर नियमविरूद्ध काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहाणी एडहॉक कमेटी के माध्यम से अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कर रहे हैं।

बैठक के दौरान कमेटी के असंतुष्ट सदस्यों ने 4 प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि बिहाणी अकेले आरसीए से जुड़े फैसले नहीं ले सकते हैं। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए धनंजय सिंह ने आरोप लगाया कि बतौर RCA एडहॉक कमेटी संयोजक बिहाणी ने पिछले 3 महीने में एक बार भी कमेटी की बैठक नहीं बुलाई है। बिहाणी तालिबान की तरह आरसीए को चलाने की कोशिश कर रहे हैं।

Asia Cup 2025 : भारत का खेलने से इनकार! BCCI की दो टूक; पाक से जुड़े आयोजन में खेलना संभव नहीं

बैठक में मौजूद रहे ये सदस्य

  • धनंजय सिंह

  • धर्मवीर सिंह

  • रतन सिंह

  • हरिशचंद्र सिंह

जिला संघों को धमका रहे हैं बिहाणी

इस दौरान धनंजय सिंह ने एक बड़ा आरोप बिहाणी पर और जड़ा। उन्होंने कहा कि बिहाणी प्रदेश के जिलों के क्रिकेट संघों के पदाधिकारियों को भी डरा-धमका रहे हैं। ताकि उनके खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के नाम पर बिहाणी RCA एडहॉक कमेटी में अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। नियमों को ताक पर रखकर आरसीए का संचालन किया जा रहा है। बिहाणी के फैसलों से सदस्यों की सहमती नहीं है।

Athletics : सीनियर स्टेट चैंपियनशिप के लिए जयपुर एथलेटिक्स टीम का सलेक्शन ट्रायल 8 जून को

बैठक में पारित प्रस्ताव

एड-हॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहानी द्वारा व्यक्तिगत रूप से विभिन्न प्राधिकरणों, खेल संघों, रजिस्ट्रार सहकारी समितियों आदि को पत्र लिखकर जो निर्णय लिए गए हैं, वे एड-हॉक कमेटी और उसके सदस्यों की जानकारी और सहमति के बिना किए गए हैं। ऐसे सभी निर्णय न तो समिति की सहमति से हुए हैं और न ही उन्हें समिति की मंज़ूरी प्राप्त है। अतः ऐसे सभी पत्र, आदेश, निर्देश अवैध माने जाते हैं और इन्हें रद्द किया जाता है।
यह भी निर्णय लिया गया कि जिन अधिकारियों को संयोजक जयदीप बिहानी ने ऐसे पत्र भेजे हैं, उन्हें यह प्रस्ताव प्रदान किया जाए ताकि आगे कोई प्रशासनिक या क्रिकेट संचालन से जुड़ी समस्या राजस्थान राज्य में उत्पन्न न हो।
यह निर्णय लिया गया कि समिति द्वारा लिया गया कोई भी निर्णय सभी सदस्यों की सहमति से या बहुमत से होना चाहिए। कोई भी व्यक्तिगत सदस्य, जिसमें संयोजक भी शामिल हैं, राजस्थान क्रिकेट संघ के संचालन से संबंधित कोई भी निर्णय अकेले नहीं ले सकता।
समिति की बैठक हर तीन सप्ताह में एक बार अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएगी, और सभी सदस्यों की उपस्थिति आवश्यक होगी ताकि नियमित रूप से निर्णय लिए जा सकें और राजस्थान में क्रिकेट प्रशासन सुचारु रूप से चल सके।

LSG vs SRH: आज लखनऊ के लिए आखिरी उम्मीदों का मुकाबला, जीत चाहिए; वो भी बड़ी

बिहाणी ने 25 मई को बुलाई एडहॉक कमेटी की बैठक

जहां एक तरफ RCA एडहॉक कमेटी के एक गुट ने आज बिहाणी के खिलाफ बैठक की। वहीं दूसरी तरफ कमेटी संयोजक जयदीप बिहाणी ने कमेटी की बैठक 25 को केएल सैनी स्टेडियम में बुलाई है। असंतुष्ट सदस्यों की बैठक पर बिहाणी का कहना है कि उन्हें मीटिंग बुलाने का कोई अधिकार ही नहीं है। मैंने मार्च के बाद मीटिंग नहीं बुलाई, मैं मानता हूं लेकिन मैं विधायक भी हूं और पार्टी का कर्मठ कार्यकर्ता भी हूं। मुझे और भी कई काम होते हैं। विधानसभा भी अटेंड करनी होती है। अभी प्रधानमंत्री आ रहे हैं उसमें व्यस्त रहूंगा। इसलिए मैंने 25 मई को मीटिंग बुलाने का फैसला लिया है।

Share this…