Champions Trophy नहीं जाएगी POK, BCCI की घुड़की के बाद ICC का इनकार

0
122
Champions Trophy
Advertisement

नई दिल्ली। Champions Trophy 2025 : बीसीसीआई ने एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की हवा निकाल दी है। दरअसल, पीसीबी ने पाकिस्तान में हो रही चैंपियंस ट्रॉफी का टूर पाक अधिकृत कश्मीर में भी आयोजित करने की योजना बनाई थी। इस पर बीसीसीआई ने आईसीसी को कड़ी आपत्ति जताई। अब बीसीसीआई (BCCI) की नाराजगी आईसीसी कैसे मोल ले। लिहाजा अब ICC ने पीसीबी को साफ कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी का टूर पीओके में आयोजित नहीं किया जाएगा। हालांकि इस बारे में अभी तक भी आईसीसी और पीसीबी की तरफ से कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया है।

WI vs ENG: इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीता तीसरा टी20, अजेय बढ़त के साथ कब्जाई सीरीज

आईसीसी का कहना है कि Champions Trophy 2025 टूर का प्लान आईसीसी ही जारी करता है। ऐसे में ट्रॉफी के टूर को लेकर किसी चीज को इनकार और स्वीकार करने का कोई सवाल ही नहीं उठता। अभी हम ट्रॉफी के टूर के शेड्यूल को लेकर पीसीबी से बातचीत कर रहे हैं। हालांकि सूत्रों का कहना है कि इस टूर के शेड्यूल में पीओके भी शामिल था। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी। शाह ने आईसीसी को साफ कर दिया था कि चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को राजनीति से दूर रखना चाहिए। जिसके बाद आईसीसी ने रूट चार्ट से पीओके को बाहर कर दिया है।

IND vs SA: आज सीरीज फतह करने उतरेगी टीम इंडिया, प्लेइंग XI में ये बदलाव संभव

PCB के ट्वीट के बाद हुआ हंगामा

इससे पहले, पीसीबी ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रॉफी के टूर को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था। पीसीबी ने लिखा, ’टूर 16 नवंबर को इस्लामाबाद से शुरू होगा। इसके बाद यह कई शहरों से होते हुए, पीओके के स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद भी जाएगा।’ इसी के बाद बीसीसीआई हरकत में आया और आईसीसी को तेवर दिखा दिए।

IND vs AUS : टेस्ट सीरीज से पहले भारत को झटका, सरफराज खान चोटिल

पीसीबी ने पूछा, भारत क्यों नहीं भेज रहा अपनी टीम

पीसीबी ने आईसीसी से Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान न भेजने के लिए लिखित में जवाब मांगा है। एजेंसी ने पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि पीसीबी ने आईसीसी से भारत के जवाब की एक कॉपी उन्हें देने का अनुरोध किया है। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तीन दिन पहले टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने को लेकर आईसीसी से जवाब मांगा था। वहीं, बीसीसीआई चाहता है टीम इंडिया के मैच यूएई या दुबई में हों, हालांकि पीसीबी पहले ही साफ कर चुका है कि वह हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी नहीं कराएगा।