Champions Trophy : टीम इंडिया का ऐलान जल्द, संजू सैमसन की एंट्री गंभीर पर निर्भर

0
229
Champions Trophy
Advertisement

जयपुर। Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान अगले एक-दो दिन में किया जा सकता है। हालांकि आईसीसी ने इसके लिए 12 जनवरी की समय सीमा निर्धारित की है। लेकिन बीसीसीआई इससे पहले ही इस ’मिनी वर्ल्ड कप’ माने जाने वाले टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड घोषित कर सकता है। इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम घोषित हो सकती है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों को 12 जनवरी तक शुरुआती टीम घोषित करनी होगी। ICC के नियम के अनुसार, सभी आठ टीमों के पास 13 फरवरी तक प्रारंभिक टीम में बदलाव करने का मौका रहेगा जिससे चयनकर्ताओं के पास चोट और फॉर्म से जुड़ी चिंताओं से पार पाने का अवसर रहेगा। टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के साथ 19 फरवरी से आयोजित किया जाएगा।

Martin Guptill का क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, न्यूजीलैंड के टॉप टी-20 स्कोरर

संजू सैमसन पर टिकी नजरें

Champions Trophy 2025 के लिए यूं तो बीसीसीआई ज्यादा प्रयोग के मूड में नहीं है। लेकिन जिस एक नाम पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं वो हैं संजू सैमसन। चर्चा इसी बात की गर्म है कि क्या संजू को टीम में जगह मिलेगी। ऋषभ पंत के बतौर विकेट कीपर खेलने पर तो कोई सवालिया निशान ही नहीं है। अब पंत के बैकअप के तौर पर केएल राहुल और संजू सैमसन का नाम आता है। अगर कोच गौतम गंभीर की चली तो संजू सैमसन बतौर बैटर टीम में दिखाई देंगे। अगर नहीं चली तो संजू को बाहर बैठना पड़ सकता है क्योंकि गंभीर पहले भी कई बार संजू को टीम में खिलाने की पैरवी कर चुके हैं।

Jasprit Bumrah प्लेयर ऑफ द मंथ की रेस में शामिल, महिला क्रिकेट में मंधाना लिस्ट में

वनडे फॉर्मेट में होगा टूर्नामेंट

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म हो चुका है और अब क्रिकेट फैंस पर Champions Trophy 2025 का बुखार चढ़ने लगा है। ऐसे में चर्चा ये गर्म होने लगी है कि ICC के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में किसे जगह मिलेगी और किसे नहीं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम के प्रदर्शन के बाद अब चयनकर्ता सतर्क हैं। ऐसे में ये तय है कि टीम इंडिया में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है, तो यह तय है कि हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में वापसी होगी। वहीं मोहम्मद शमी की भी टीम में वापसी की पूरी संभावना दिख रही हैं। Champions Trophy के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम का चयन होगा।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह के मुकाबले के दूसरे विकेट टेकर गेंदबाज की कमी बेहद खली। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकश दीप ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन विकेट नहीं ले सके। अब Champions Trophy 2025 में 50 ओवर की क्रिकेट खेलनी है। ये सभी जानते हैं कि मोहम्मद शमी भी बुमराह की तरह ही विकेट टेकर गेंदबाज हैं। शमी चोट से भी पूरी तरह उबर चुके हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शमी की कातिलाना गेंदबाजी फैंस भूले नहीं हैं। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की स्क्वाड में शमी का नाम दिखाई देगा।

ICC Test Rankings : 8 साल बाद टीम इंडिया टॉप 2 से बाहर, रैंकिंग में तीसरा स्थान

19 फरवरी से शुरू होगी Champions Trophy 2025

’मिनी वर्ल्ड कप’ के नाम से जानी जाने वाली Champions Trophy 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में खेली जाएगी। इसके लिए अभी तक भारतीय टीम का एलान नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हार के बाद चयनकर्ताओं के पास सोचने को काफी कुछ है। हालांकि, टेस्ट और वनडे में काफी अंतर है और अजीत अगरकर की अगुआई में चयनकर्ता इसके लिए जल्द ही टीम का एलान कर सकते हैं। हालांकि, पिछले साल जून के बाद भारतीय टीम ज्यादा वनडे खेली नहीं है।

चयनकर्ता ज्यादा प्रयोग करने के पक्ष में नहीं

गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद भारतीय टीम सिर्फ एक वनडे सीरीज खेली है और उसमें भी श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को हार मिली थी। तब चयनकर्ताओं ने बहुत नई टीम चुनी थी। हालांकि, Champions Trophy जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए चयनकर्ता ज्यादा प्रयोग करने के पक्ष में नहीं होंगे। रोहित शर्मा का कप्तान बनना तय है, लेकिन बाकी खिलाड़ियों पर अभी भी संशय है। सबकी नजर जसप्रीत बुमराह की चोट पर है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का अभियान काफी हद तक उन पर निर्भर होगा।

SA vs PAK : केपटाउन टेस्ट में 10 विकेट से जीता साउथ अफ्रीका, पाक से सीरीज 2-0 से जीती

बुमराह को मिल सकती है उपकप्तानी

टीम इंडिया को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जसप्रीत बुमराह अगर फिट हुए तो उन्हें उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। Champions Trophy 2025 के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी टीम का एलान होगा और दोनों ही टीमों में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। इंग्लैंड की सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले खिलाड़ियों के परीक्षण के लिए उपयोगी साबित होगी। इससे तैयारियों का पता चल सकेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज छह फरवरी से शुरू होगी। हालांकि, बुमराह को उपकप्तान बनाए जाने के बावजूद वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के ज्यादा मैचों को मिस कर सकते हैं। वह सिर्फ एक या दो वनडे खेल सकते हैं।

नीतीश रेड्डी और जडेजा की भी एंट्री संभव

Champions Trophy 2025 के लिए ऑलराउंडर्स में हार्दिक पांड्या के बैकअप के तौर पर नीतीश रेड्डी चुने जा सकते हैं। वहीं, सुंदर, जडेजा और अक्षर स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर्स हो सकते हैं। भारत के मैच दुबई में होने हैं, ऐसे में स्पिनर्स की भूमिका अहम होगी। तेज गेंदबाजों में बुमराह (फिटनेस को देखते हुए) और शमी के अलावा अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज चुने जा सकते हैं। यह देखने वाली बात होगी कि रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल या शुभमन गिल में से कौन ओपनिंग करता दिखाई देगा। विकेटकीपर के तौर पर पंत को तरजीह मिलना तय है।

Virat Kohli पर फूटा फैंस का गुस्सा, इंग्लैंड दौरे पर खेलने पर सवाल

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का कार्यक्रम

पहला वनडे- 6 फरवरी (गुरुवार), नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी (रविवार), कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी (बुधवार), अहमदाबाद

Champions Trophy : भारत का संभावित स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान/चोट पर निर्भर), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

बैकअप- नीतीश रेड्डी, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे/रियान पराग, हर्षित राणा