Champions Trophy : टीम इंडिया का ऐलान आज, शमी की वापसी तय, बुमराह-कुलदीप पर संशय

0
145
Champions Trophy
Advertisement

मुंबई। Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज होने जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 12.30 बजे चीफ सलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा टीम का ऐलान करेंगे। लंबे समय बाद स्टार पेसर मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है। वहीं चोटिल जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव का चयन उनकी फिटनेस रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।

BCCI को जसप्रीत बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट आने का इंतजार था। ऑस्ट्रेलिया दौरे में सिडनी टेस्ट के दौरान उनकी पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आया था। बुमराह के अलावा, मोहम्मद शमी इंजरी से वापसी कर रहे हैं। वहीं, कुलदीप यादव ने पिछले दिनों सर्जरी कराई थी। तीनों ही गेंदबाज वनडे में भारतीय आक्रमण की मुख्य धार हैं। लिहाजा बीसीसीआई पूरी तरह फिट होने पर ही इन पर दाव लगाएगी। शमी फिट हो चुके हैं। अब इंतजार बुमराह और कुलदीप की पॉजिटिव रिपोर्ट का है।

Rinku Singh को मिल गई दुल्हनिया ! सपा सांसद प्रिया से रिश्ते की खबर, पिता ने बताई सच्चाई

गौरतलब है कि Champions Trophy 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और यूएई के 4 शहरों में होना है। इनमें लाहौर, कराची, रावलपिंडी और दुबई शामिल हैं। भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले कहां होंगे, ये टीम इंडिया के प्रदर्शन के आधार पर तय होगा।

U-19 Women’s T20 World Cup : यहां मिलेगा टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल और वेन्यू की जानकारी

Champions Trophy 2025 : ग्रुप स्टेज में भारत का शेड्यूल

भारत और पाकिस्तान के बीच Champions Trophy में होने वाले मुकाबले को लेकर हमेशा उत्सुकता और रोमांच रहता है। इस बार दोनों टीमें एक ही ग्रुप में शामिल हैं, जिससे ग्रुप स्टेज में ही इनका आमना-सामना तय है।

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा।
  • भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा।
  • भारत का आखिरी ग्रुप मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा।
  • टूर्नामेंट का फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा।

Champions Trophy 2025 में आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है, और ग्रुप चरण में 12 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे। भारत और पाकिस्तान का यह मैच टूर्नामेंट के मुख्य आकर्षणों में से एक रहेगा।