Champions Trophy 2025 : 4 ऑलराउंडर्स को मौका, संजू सैमसन और करुण नायर चूके, ईशान भी बाहर

0
188
Champions Trophy
Advertisement

मुंबई। Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए बेहद रोचक कॉम्बीनेशन तैयार किया है। जो स्क्वॉड घोषित किया गया है, उसमें 3 ओपनर, 2 बैटर्स, 2 विकेटकीपर, 4 ऑलराउंडर, 1 स्पेशल‍िस्ट स्प‍िनर और 3 पेसर को मौका मिला है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की इस स्क्वॉड में मोहम्मद सिराज का नाम शामिल नहीं होना बेहर शॉकिंग रहा। वहीं संजू सैमसन और डोमेस्टिक क्रिकेट में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करने वाले के करुण नायर का भी टीम में शामिल नहीं होना बेहद आश्चर्यजनक रहा।

Champions Trophy 2025 की तैयारियों के लिए घोषित भारतीय टीम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने वाले 11 खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है। हालांकि, चार खिलाड़ियों को ड्रॉप कर दिया गया है, और उनकी जगह चार नए चेहरों को शामिल किया गया है।

Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी, शुभमन उपकप्तान, बुमराह भी खेलेंगे

वर्ल्ड कप 2023 से टीम में प्रमुख बदलाव:

शामिल खिलाड़ी 

    • रोहित शर्मा (कप्तान)
    • शुभमन गिल
    • विराट कोहली
    • श्रेयस अय्यर
    • केएल राहुल (विकेटकीपर)
    • हार्दिक पंड्या
    • रवींद्र जडेजा
    • अक्षर पटेल
    • जसप्रीत बुमराह
    • मोहम्मद शमी
    • कुलदीप यादव

ड्रॉप किए गए खिलाड़ी:

  • सूर्यकुमार यादव
  • ईशान किशन
  • शार्दूल ठाकुर
  • मोहम्मद सिराज

नए चेहरे शामिल:

  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  • यशस्वी जायसवाल
  • वॉशिंगटन सुंदर
  • अर्शदीप सिंह

टीम चयन आगामी Champions Trophy 2025 के लिए संतुलन बनाए रखने और नए खिलाड़ियों को मौका देने के उद्देश्य से किया गया है। ऋषभ पंत की वापसी, यशस्वी जायसवाल की युवा ऊर्जा, वॉशिंगटन सुंदर का ऑलराउंड कौशल, और अर्शदीप सिंह की बाएं हाथ की तेज गेंदबाजी टीम में नए आयाम जोड़ सकती है। फैंस के बीच इस बदलाव को लेकर उत्सुकता और चर्चाएं बनी हुई हैं, खासकर ड्रॉप किए गए खिलाड़ियों पर।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का चयन संतुलित और बहुआयामी रणनीति को ध्यान में रखते हुए किया गया है। टीम में अनुभवी खिलाड़ियों और युवाओं का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला है।

Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया का कॉम्बिनेशन

ओपनर (3):

  1. रोहित शर्मा (कप्तान)
  2. शुभमन गिल (उप-कप्तान)
  3. यशस्वी जायसवाल

बल्लेबाज (2):

  1. विराट कोहली
  2. श्रेयस अय्यर

विकेटकीपर (2):

  1. केएल राहुल (मुख्य विकेटकीपर)
  2. ऋषभ पंत

ऑलराउंडर (4):

  1. हार्दिक पंड्या
  2. रवींद्र जडेजा
  3. अक्षर पटेल
  4. वॉशिंगटन सुंदर

स्पिनर (1):

  1. कुलदीप यादव

तेज गेंदबाज (पेसर) (3):

  1. जसप्रीत बुमराह
  2. मोहम्मद शमी
  3. अर्शदीप सिंह

विशेषताएं:

  1. ओपनिंग: रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी के साथ यशस्वी जायसवाल का युवा विकल्प।
  2. मिडिल ऑर्डर: विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की स्थिरता और अनुभव।
  3. विकेटकीपिंग: केएल राहुल की भरोसेमंद बैटिंग और पंत की आक्रामकता।
  4. ऑलराउंडर डिपार्टमेंट: हार्दिक, जडेजा, अक्षर, और वॉशिंगटन के रूप में मजबूत संतुलन।
  5. गेंदबाजी आक्रमण: बुमराह और शमी की अनुभवी जोड़ी के साथ अर्शदीप का बाएं हाथ का विकल्प।

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।

Champions Trophy : टीम इंडिया का ऐलान आज, शमी की वापसी तय, बुमराह-कुलदीप पर संशय

ग्रुप विवरण:

ग्रुप ए:

  • पाकिस्तान
  • भारत
  • न्यूजीलैंड
  • बांग्लादेश

ग्रुप बी:

  • दक्षिण अफ्रीका
  • ऑस्ट्रेलिया
  • अफगानिस्तान
  • इंग्लैंड

टूर्नामेंट का शेड्यूल:

ग्रुप स्टेज मैच:

  • 19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
  • 20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
  • 21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची
  • 22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
  • 23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
  • 24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
  • 25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी
  • 26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
  • 27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
  • 28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
  • 1 मार्च: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
  • 2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई

नॉकआउट स्टेज:

  • 4 मार्च: सेमीफाइनल-1, दुबई
  • 5 मार्च: सेमीफाइनल-2, लाहौर
  • 9 मार्च: फाइनल, लाहौर (यदि भारत फाइनल में पहुंचता है, तो फाइनल दुबई में होगा)
  • 10 मार्च: रिजर्व डे

U-19 Women’s T20 World Cup : यहां मिलेगा टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल और वेन्यू की जानकारी

सिराज, सैमसन और रेड्डी को नहीं मिली जगह

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को Champions Trophy 2025 के लिए जो टीम घोषित हुई है उसमें जगह नहीं मिली है। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी भी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। सिराज पिछले साल हुए टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें शामिल नहीं किया गया।