Champions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तान में फिर बवाल, स्टेडियम में फ्लड लाइट्स पर विवाद

0
97
Champions Trophy
Advertisement

लाहौर। Champions Trophy 2025 से ठीक पहले पाकिस्तान में तैयारियों को लेकर बवाल बढ़ गया है। जहां एक तरफ कुछ पाकिस्तानी और विदेशी खिलाड़ियों ने स्टेडियम्स में लगाई गईं फ्लड लाइट्स पर सवाल उठा दिए हैं। वहीं अब कुछ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पाले में खड़े दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि गद्दाफी स्टेडियम की फ्लड लाइट में कोई समस्या नहीं है। स्टेडियम में लेटेस्ट एलईडी लाइट्स लगाई गई हैं।

IPL 2025 : आने वाला है आईपीएल का शेड्यूल, दिल्ली कैपिटल्स के फैंस को बड़ा झटका!

दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र फील्डिंग के दौरान घायल हो गए थे। रचिन बाउंड्री पर थे और एक कैच लेते वक्त उनके माथे पर गेंद लगी। उन्होंने कहा था कि फ्लड लाइट्स की चमक की वजह से वो गेंद को नहीं देख पाए। उस मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 78 रनों से जीता था। इसके बाद स्टेडियम में लगाई गईं नईं फ्लड लाइट्स को लेकर विवाद बढ़ गया है। Champions Trophy 2025 के मद्देनजर गद्दाफी स्टेडियम को रेन्योवेट किया गया है और नई फ्लड लाइट्स लगाई गई हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले ट्राई सीरीज आयोजित की जा रही है और इसी में बखेड़ा खड़ा हो गया।

SL vs AUS : वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम घोषित, ऑस्ट्रेलिया से पहला मैच 12 फरवरी को

पीसीबी के समर्थन में उतरे सलमान बट

40 साल के पूर्व ओपनर बट एक पाकिस्तान न्यूज चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे। न्यूज एंकर ने कहा, ’उन्होंने कहा कि क्रिकेट में ऐसी चीजें होती रहती हैं। बट बोले कि ओडिशा के कटक स्टेडियम में क्या हुआ, वो सबने देखा। क्या वह स्टेडियम खराब है, नहीं। इंडिया इंग्लैंड वनडे मैच के दौरान कटक के बाराबटी स्टेडियम में काफी देर तक फ्लड लाइट बंद हो गई थीं।’

पूर्व क्रिकेटर और कप्तान सलमान बट ने कहा है कि इसमें फ्लड लाइट्स की कोई गलती नहीं है। बट बोले- रचिन का जजमेंट सही नहीं था…

“जब न्यूजीलैंड के बल्लेबाज 150 किमी रफ्तार वाली गेंदों पर सिक्स लगा रहे थे, तब फ्लड लाइट्स में परेशानी नहीं थी। रचिन 70 मीटर दूर बाउंड्री पर गेंद को जज नहीं कर पाए तो फ्लड लाइट्स का मुद्दा उठ गया। ये सही नहीं है। रचिन का जजमेंट सही नहीं था।”

IPL- बिकेगी गुजरात टाइटंस, टोरेंट ग्रुप खरीदेगा मालिकाना हक, लगभग 7 हजार करोड़ की डील संभव

न्यूजीलैंड क्रिकेट का स्टेटमेंट…

“रचिन के माथे पर चोट लगी है, जिसका ट्रीटमेंट मैदान पर किया गया है, लेकिन वे ठीक हैं। वे अपने पहले hia (हेड इंजरी असेसमेंट) से ठीक हो गए हैं और hia प्रक्रियाओं के तहत उनकी निगरानी जारी रहेगी।”

री-ओपन हुआ गद्दाफी स्टेडियम

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 7 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम को री-ओपन किया है। PCB चीफ ने रिकॉर्ड 117 दिन के समय पर रिनोवेशन पूरा होने का ऐलान किया। पीसीबी ने कहा था, ’स्टेडियम में अब बेहतर सुविधाएं, नई फ्लडलाइट्स, हॉस्पिटैलिटी बॉक्स, अधिक दर्शकों के बैठने की क्षमता, इलेक्ट्रॉनिक स्कोरबोर्ड और शीर्ष स्तर के एलईडी टावर हैं।’ ये तमाम तैयारियां Champions Trophy 2025 के चलते की गई हैं।