Champions Trophy: बड़े फैसले के आसार, वनडे की जगह टी20 फॉर्मेट होगा टूर्नामेंट!

0
321
Champions Trophy 2025 can be converted into t20 format instead of ODI, rohit sharma, babar azam
Advertisement

दुबई। Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी का मसला अब तक सुलझ नहीं पाया है। टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। कथित तौर पर टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है, लेकिन अभी आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं हो सका है। इसी बीच सामने आई खबर चौंका देने वाली है, जिसमें बताया गया कि टूर्नामेंट वनडे की जगह टी20 फॉर्मेट हो सकता है। दरअसल, आईसीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा 100 दिन पहले हो जानी चाहिए थी। अगर चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी, 2025 से होगी, तो शेड्यूल का एलान 12 नवंबर, 2024 तक हो जाना चाहिए था। बताते चलें कि भारत के इनकार के बाद शेड्यूल में देरी हो रही है। टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल को लेकर भी बात चल रही है। अब शेड्यूल जारी होने के बाद ही पता लगेगा कि टूर्नामेंट के मैच कहां होंगे।

SA vs PAK: डेविड मिलर की किलर पारी, पहले टी20 में द. अफ्रीका ने पाकिस्तान को धोया

लग रहे कयास, टी20 फॉर्मेट में हो सकता है टूर्नामेंट

एक रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी का विवाद अब तक सुलझ नहीं पाया है। जैसा कि पहले ही अनुमान लगाया गया था। हम Champions Trophy 2025 से अब केवल 75 दिन दूर हैं और हितधारकों को डर है कि जल्द ही कोई समाधान नहीं निकलेगा। इसलिए एक बड़ा फैसला लिया जा सकता है। लंबे वक्त से वनडे फॉर्मेट में हो रहे टूर्नामेंट को टी20 फॉर्मेट में बदला जा सकता है। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि यह कुछ नया नहीं है। पहले यह बताया गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी अगले संस्करण से टी20 प्रारूप में आयोजित की जाएगी, लेकिन बीसीसीआई-पीसीबी विवाद के चलते यह अगले साल ही हो सकता है।

SMS Stadium प्रदेश की धरोहर है, खेल परिषद की मनमानी का विरोध करेंगे : खंडेलवाल

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी जानकारी आई सामने

सूत्रों के अनुसार पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई है, लेकिन केवल इस शर्त पर कि 2027 तक भारत में होने वाले प्रत्येक आईसीसी टूर्नामेंट का भी हाइब्रिड मॉडल के तहत होना चाहिए, ताकि पाकिस्तान अपने मैच भारत की बजाय न्यूट्रल वेन्यू पर खेले। हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान Champions Trophy के ग्रुप मैचों की मेजबानी करेगा लेकिन भारत के साथ उसका हाई-प्रोफाइल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला दुबई या लाहौर में से कहां आयोजित होगा, यह भी टीम इंडिया पर निर्भर करेगा। भारतीय टीम अगर फाइनल में क्वालीफाई करती है, तो मैच दुबई में खेला जाएगा। वही अगर मेन इन ब्लू क्वालीफाई करने में विफल रहती है तो मुकाबला लाहौर में होगा।

Champions Trophy का प्रोमो लॉन्च, पाकिस्तान का जिक्र नहीं; फैंस ने लिए मजे

दुबई में डटे हुए है पीसीबी चीफ, जल्द होगा शेड्यूल घोषित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी इन दिनों दुबई में ही हैं और Champions Trophy की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप में व्यस्त हैं। इस विवाद के सुलझने के बाद आईसीसी टूर्नामेंट के आधिकारिक शेड्यूल की घोषणा करेगी। गौरतलब हो कि भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे से मुकाबला करती है। 2008 के बाद से टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। पाकिस्तान पिछले साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए जरूर भारत पहुंची थी, जिसमें उसका प्रदर्शन शर्मनाक रहा था।