Champions Trophy : ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने किया स्क्वाड का ऐलान

0
159
Champions Trophy
Advertisement

मुंबई। Champions Trophy 2025 : 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। तमाम आशंकाओं को दरकिनार करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल पैट कमिंस को ही टीम की कप्तानी सौंपी है। हालांकि अभी उनके Champions Trophy 2025 में खेलने पर ही संशय है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम की कमान टेम्बा बावुमा के हाथों में होगी। अफ्रीकी टीम में 10 ऐसे प्लेयर्स को जगह दी गई है, जो 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम का हिस्सा थे।

ऑस्ट्रेलियन टीम में कई नए चेहरे शामिल

ऑस्ट्रेलियाई टीम में मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी जैसे नए चेहरे शामिल हैं। दोनों को पहली बार किसी आईसीसी इवेंट के लिए चुना गया है। वहीं बीबीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले नाथन एलिस को भी Champions Trophy 2025 की स्क्वाड में शामिल किया गया है। शॉर्ट, हार्डी और एलिस की तिकड़ी ने 14 महीने पहले वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम से डेविड वार्नर, कैमरन ग्रीन और सीन एबॉट की जगह ली है। वॉर्नर क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वहीं ग्रीन सर्जरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हैं।

साउथ अफ्रीकी टीम में नॉर्त्जे-एनगिडी की वापसी

साउथ अफ्रीका की टीम की कमान टेम्बा बावुमा के पास है। तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे और लुंगी एनगिडी की टीम में वापसी हुई है। दोनों को Champions Trophy 2025 के लिए साउथ अफ्रीका की वनडे टीम में चुना गया है। नॉर्त्जे पैर की हड्डी टूटने के कारण बाहर थे, जबकि एनगिडी को कमर में चोट लगी थी। दोनों पिछले पूरे सत्र के दौरान टीम से बाहर थे। वियान मुल्डर, टोनी डी जोरजी और रयान रिकलेटन अपना पहला सीनियर आईसीसी इवेंट खेलेंगे।

Shreyas Iyer होंगे पंजाब किंग्स के नए कप्तान, IPL 2025 में संभालेंगे कमान

ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

IPL 2025 होगा 21 मार्च से, 25 मई को फाइनल, WPL 7 फरवरी से

साउथ अफ्रीका की टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन।