T20 world cup में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड Brendon Mccullum के नाम

0
433
Advertisement

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2021(T20 world cup) की शुरुआत हो चुकी है और इस समय कप के पिछले छह सीजन में 7 बल्लेबाजों ने शतक लगाने में सफलता प्राप्त की है। टी20 प्रारूप में शतक लगाना आसान होता नहीं है और इस सीजन में कौन बल्लेबाज ऐसा कर पाएगा इस पर सबकी नजरें रहेंगी। टी20 विश्व कप के पिछले छह सीजन में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रैंडन मैुकलम (Brendon Mccullum) के नाम पर दर्ज है। मैकुलम ने ये पारी साल 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी और तब से ये रिकार्ड कायम है।

T20 World Cup जीतने के ये पांच देश हैं प्रबल दावेदार

Brendon Mccullum की 58 गेंदों पर ठोके थे123 रन 

मैकुलम T20 world cup के पिछले छह सीजन में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले अकेले बल्लेबाज हैं। साल 2012 में उन्होंने ये पारी बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी। अपनी इस इनिंग में Brendon Mccullum 58 गेंदों पर 123 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान उन्होंने 7 छक्के और 11 चौके जड़े थे यानी 108 रन सिर्फ बाउंड्री के माध्यम से ही जुटाए थे। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 212.06 का रहा था। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन बनाए थे और उसे 59 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

नहीं रहे श्रीलंका टीम के पहले टेस्ट कप्तान Bandula Warnapura

Brendon Mccullum ने तोड़ा था क्रिस गेल का रिकॉर्ड 

टी20 वर्ल्ड कप में Brendon Mccullum से पहले क्रिस गेल के नाम पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड था और उन्होंने साल 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 57 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली थी और इस दौरान 10 छक्के और 7 चौके जमाए थे, लेकिन साल 2012 में मैकुलम ने गेल को पछ़ाड़ दिया और वो पहले नंबर पर आ गए। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का मामले में तीसरे नंबर पर एलेक्स हेल्स हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 116 रन की पारी खेली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here