BNG vs ZIM: वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे Mushfiqur Rahim, जल्द लौटेंगे स्वदेश, जानिए वजह

0
518

नई दिल्ली। बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) पारिवारिक कारणों से जिम्बाब्वे दौरे से हट गए हैं। जिम्बाब्वे दौरे पर गई बांग्लादेश टीम ने एकमात्र टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को 220 रनों से मात दी है।  और अब टीम को 16 जुलाई से व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है। लेकिन मुशफिकुर पारिवारिक कारणों से इस दौरे से बाहर हो गए हैं। अब वह लिमिटेड ओवरों की सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जल्द ही स्वदेश लौट जाएंगे।

ENGvsPAK T-20 Series: इंग्लैंड की टीम ऐलान, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

पारिवारिक कारणों की वजह से सीरीज से हटे Mushfiqur Rahim

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बुधवार को पुष्टि करते हुए कहा, ‘ Mushfiqur Rahim पारिवारिक कारणों की वजह से जिम्बाब्वे दौरे के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। वह अब हरारे जाएंगे और फिर ढाका के लिए रवाना होंगे। मु​शफिकुर आगामी तीन मैचों की वनडे और फिर इतने ही मैचों की टी20 सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे। BCB मुशफिकुर के पारिवारिक और निजी मामलों का सम्मान करता है।’

Tokyo Olympics: दीपक बने ओलंपिक में पहले भारतीय जिम्नास्टिक जज

ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली सीरीज पर भी संकट के बादल 

जिम्बाब्वे दौरे से बाहर होने के बाद Mushfiqur Rahim का अब ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली सीरीज में भी तय नहीं लग रहा है। हालांकि सीरीज पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि कोरोना महामारी के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। लॉकडाउन 15 जुलाई को हटेगा और फिर 23 जुलाई से फिर से लागू किया जाएगा। ऐसे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here