जयपुर। RCA : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में जारी विवाद के बाद सरकार ने एडहॉक कमेटी को बदल दिया है। बीजेपी विधायक जयदीप बिहाणी को हटाकर सवाई माधोपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत को RCA एडहॉक कमेटी का कन्वीनर बनाया गया है।
इसके अलावा कमेटी के मेंबर्स में दो और नेता पुत्रों मोहित यादव और आशीष तिवाड़ी की एंट्री हो गई है। वहीं, धनंजय सिंह खींवसर को फिर से मेंबर बनाया गया है। सभी मेंबर्स जिला क्रिकेट संघों से जुड़े हैं। इस कमेटी पर भी तीन महीने में आरसीए कार्यकारिणी के इलेक्शन कराने की जिम्मेदारी होगी।
घनश्याम तिवाड़ी और जसवंत यादव के बेटे सदस्य
नई RCA एडहॉक कमेटी की कमान भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डीडी कुमावत को सौंपी गई है। कमेटी के नए मेंबर्स में सीकर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी के बेटे आशीष तिवाड़ी हैं। वहीं, अलवर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और विधायक जसवंत यादव के बेटे मोहित यादव भी नए मेंबर होंगे। प्रतापगढ़ जिला क्रिकेट संघ के सचिव पिंकेश कुमार जैन को भी सदस्य नियुक्त किया गया है। जैन भाजपा मीडिया सेल से जुड़े हैं। जोधपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और मंत्री गजेंद्र सिंह के बेटे धनंजय सिंह खींवसर भी नई कमेटी में होंगे। वो पुरानी कमेटी में भी मेंबर रहे हैं।
DCA Jalore : रोमांचक संघर्ष में जीती जालौर B टीम, जालौर D को 12 रनों से हराया
चुनाव कराने में फेल रही थी बिहाणी वाली कमेटी
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी को भंग कर सरकार ने पिछले साल 28 मार्च के दिन RCA एडहॉक कमेटी का गठन किया था। इसे 3 महीने में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन 5 बार सरकार द्वारा गठित की गई एडहॉक कमेटी एसोसिएशन के चुनाव नहीं करा पाई। बिहाणी कमेटी में कुल 6 लोग थे। नई बनी कमेटी में कन्वीनर सहित 5 मेंबर हैं। इस कमेटी को सितंबर तक इलेक्शन कराने होंगे।