नई दिल्ली। इंग्लैंड टीम के अनुभवी दाए हाथ के बल्लेबाज Alex Hales ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। 34 वर्षीय हेल्स ने आज अचानक ही अपने 12 साल लंबे करिअर पर विराम लगा दिया। उन्होंने अपनी टीम के लिए इस शानदार करिअर में 156 मैचों में 5000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाए है।
Australia Open: क्वार्टर फाइनल में हारी पीवी सिंधु, महिला एकल में भारतीय चुनौती समाप्त
Alex Hales 2022 में हुए टी-20 विश्व कप की विजेता टीम इंग्लैंड का हिस्सा भी रह चुके है। उन्होंने अपना डेब्यू टी-20 मैच भारत के खिलाफ 2011 में खेला था। वहीं, आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच पिछले वर्ष पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। अब जब आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में एक साल से भी कम समय बचा है, तो हेल्स द्वारा लिये गए इस निर्णय ने सभी को चौकां दिया है।
Asian Champions Trophy Hockey: भारत का विजयी आगाज, चीन को 7-2 से दी शिकस्त
हालांकी Alex Hales इस निर्णय को लेकर पिछले 9 महीने से विचार कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के कान्ट्रैक्ट पर साईन भी नहीं किया था। लेकिन, अंत में उन्होंने इस फैसले पर पहुँचकर यह निर्णय लिया कि, वे अब से फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर ही फोकस करेंगे। इसी वर्ष के शुरुआती समय में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेली गई टी-20 मैच की सीरीज से हेल्स ने अपना नाम वापस ले लिया था। वे 2019 के बाद से एकदिवसीय क्रिकेट में भी इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं रहे है।
Bajrang Punia को भारी पड़ेगी बयानबाजी!, दिल्ली की अदालत ने किया तलब
हेल्स का अंतर्राष्ट्रीय करिअर
इंग्लैंड टीम के इस सलामी बल्लेबाज ने वन-डे में 70 मैच, टी-20 में 75 मैच और टेस्ट में कुल 11 मैच खेले है। 2011 में अपना टी-20 डेब्यू करने के बाद Alex Hales ने 75 टी-20 मैचों में 30.96 की औसत से 2074 रन बनाए है। जिसमें 1 शतक और 12 अर्धशतक शामिल है। एकदिवसीय मैचो में हेल्स ने 70 मुकाबलों में 37.8 की औसत से 2419 रन बनाए है। जिसमें उन्होंने 6 शतक और 14 अर्धशतक जड़े है। वहीं, टेस्ट में हेल्स ने 11 मैचों की 21 पारियों में 27.29 की औसत से 573 रन बनाए है।