Syed Mushtaq Ali T20 Trophy में यूपी से खेलते दिखाई देंगे Bhuvneshwar Kumar
नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है। तेज गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar फिट हो गए हैं और Syed Mushtaq Ali T20 Trophy से क्रिकेट ग्राउंड पर वापसी करने को बेताब हैं। भुवनेश्वर कुमार को उत्तर प्रदेश टीम में जगहर मिली है। प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली टीम की तरफ से पहले दो मैचों के लिए चुनी गई टीम में उनका नाम शामिल है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश टीम को 10 जनवरी को पहले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतरना है। Bhuvneshwar Kumar पिछले साल चोटिल हो गए थे और उसके बाद से क्रिकेट से दूर थे।
अगले 2 World Cup भी खेलूंगा: Chris Gayle
Bhuvneshwar Kumar को BCCI की घरेलू सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में जगह दी गई है। ताकि वो अपनी फिटनेस को फिर से हांसिल कर सकें और आगामी दौरों के लिए टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकें। हालांकि 21 दिसंबर को चुनी गई यूपी टीम के 26 संभावितों में भुवी का नाम शामिल नहीं था। लेकिन फिर बाद में उन्हें सीधे ही प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया गया। यूपी टीम में सुरेश रैना भी खेलते दिखाई देंगे। Bhuvneshwar Kumar सुरेश रैना के साथ दिल्ली से बैंगलोर के लिए रवाना होंगे जबकि टीम के बाकी खिलाड़ी अलग से यहां पहुंचेंगे।
टी 20 वर्ल्ड कप: एक बार फिर भारत को मिली टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी, 100 करोड़ लोग देखेंगे
नेशनल क्रिकेट अकादमी में चोटिल होने के बाद से ही रिहैब से गुजर रहे Bhuvneshwar Kumar को हाल ही में फिट घोषित किया गया था। इसके बाद ही उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने वाली उत्तरप्रदेश की 22 सदस्यीय टीम में जगह दी गई। टीम में कुल 7 तेज गेंदबाज हैं जिसमें भुवनेश्वर कुमार का भी नाम शामिल है। उनके अलावा मोहसिन खान, अंकित राजपूत, शिवम मावी, अकीब खान, मोहित जांगरा, और पूर्णांक त्यागी तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं।
Tokyo Olympic में रचेंगे इतहास : रानी रामपाल
हालांकि BCCI की तरफ से Syed Mushtaq Ali T20 Trophy में भाग लेने वाले राज्यों को 20 सदस्यीय टीम चुनने को कहा था लेकिन उत्तर प्रदेश की तरफ से 22 खिलाड़यों को चुना गया है। टीम को ए ग्रुप में जम्मू एंड कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब, रेलवे और त्रिपुरा की टीमों के साथ रखा गया है।
उत्तरप्रदेश के लीग मैच का कार्यक्रम
- 10 जनवरी vs पंजाब
- 12 जनवरी vs रेलवे
- 14 जनवरी vs जम्मू एंड कश्मीर
- 16 जनवरी vs त्रिपुरा
- 18 जनवरी vs कर्नाटक