Bhanuka Rajapaksa ने एक सप्ताह में ही बदला संन्यास का फैसला

0
3062
Advertisement

नई दिल्ली। श्रीलंकाई क्रिकेटर भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला महज आठ दिन में ही वापस ले लिया है। 30 वर्षीय क्रिकेटर भानुका ने इसी महीने की पांच तारीख को अचानक से संन्यास लेकर सभी को अचंभित कर दिया था। टी-20 विश्व कप 2021 का हिस्सा रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज के पास महज 23 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का अनुभव है। वह टीम के लिए सबसे ज्यादा 155 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज थे।

India Open 2022: मालविका बंसोड़ ने साइना नेहवाल को दी शिकस्त, नेहवाल दूसरे दौर के मैच से हुईं बाहर

Bhanuka Rajapaksa ने SLC को भी दी थी संन्यास की जानकारी

श्रीलंकाई बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, “युवा और खेल मंत्री नमल राजपक्षे के साथ बैठक और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के साथ परामर्श के बाद Bhanuka Rajapaksa ने एसएलसी को सूचित किया है कि वह अपना संन्यास वापस लेना चाहते हैं, जो उन्होंने 3 जनवरी 2022 को एसएलसी को तत्काल प्रभाव से दिया था।” भानुका ने संन्यास लेते हुए अपने पत्र में लिखा था, “मैंने एक खिलाड़ी, पति के रूप में अपनी स्थिति पर बहुत सावधानी से विचार किया है। पितृत्व और संबंधित पारिवारिक दायित्वों को देखते हुए यह निर्णय ले रहा हूं।”

IPL को लेकर BCCI बना रहा प्लान B, तो फिर भारत में नहीं इस देश में होगा IPL

Bhanuka Rajapaksa महज पांच वन डे खेले 

Bhanuka Rajapaksa ने श्रीलंका के लिए पांच वनडे और 18 टी-20 मुकाबलों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने दोनों वनडे में एक अर्धशतक की मदद से 89 और 18 टी-20 में दो अर्धशतकों की मदद से 320 रन बनाए।

Asia Cup Hockey Tournament: सविता को टीम की कमान, भारत का पहला मुकाबला मलेशिया से

Bhanuka Rajapaksa का प्रथम श्रेणी करियर शानदार रहा

भानुका का प्रथम श्रेणी करियर भी काफी शानदार रहा है। उन्होंने 77 प्रथम श्रेणी करियर मैचों में 36.49 की औसत से 4087 रन बनाए। इस दौरान नौ शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं। लिस्ट ए के 120 मैचों में भानुका ने 27.86 की औसत से 2842 रन बनाए हैं। उन्होंने लिस्ट ए में तीन शतक और 16 अर्धशतक जड़े हैं। टी-20 मैचों की बात करें तो 105 मुकाबलों में 23.60 की औसत और 10 अर्धशतकों की मदद से 1912 रन बनाए। फर्स्ट क्लास में उनके नाम 47, लिस्ट ए में 15 और टी-20 में 27 विकेट हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here