T20 World Cup से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, मिस्बाह-उल-हक और वकार यूनिस ने दिया इस्तीफा

0
596

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) किसी ना किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। T20 World Cup से पहले सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने एक साथ अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व कप्तान रमीज रजा ने कुछ दिन पहले ही पीसीबी अध्यक्ष पद को संभाला है। उन्होंने हाल ही में कुछ कड़े फैसले और पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव की बात की थी।

Hockey: कोच अवतार सिंह को मिला ‘चीफ ऑफ नेवल स्टाफ अवार्ड’,

बोर्ड अध्यक्ष ने इस्तीफे किए स्वीकार !!

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अक्टूबर में होने वाले ICC T20 World Cup से पहले जोरदार झटका लगा है। टीम के मुख्य कोच मिस्बाह और गेंदबाजी कोच वकार ने अपने अपने पद को छोड़ने का ऐलान कर दिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इन दोनों ने अपनी बात पहुंचा दी और जानकारी के अनुसार बोर्ड के अध्यक्ष ने उनके इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया है।

Hockey: कोच अवतार सिंह को मिला ‘चीफ ऑफ नेवल स्टाफ अवार्ड’,

इन्हें दी गई जिम्मेदारी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक और दिग्गज आल राउंडर अब्दूल रज्जाक को अंतरिम कोच की जिम्मेदारी दिए जाने का निर्णय किया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की खेली जाने वाली सीरीज के लिए इन दोनों को कोचिंग की जिम्मेदारी दी गई है।

टीम के चयन के बाद किया ऐलान

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की घरेलू टी-20 सीरीज और आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्य टीम घोषित की है। टीम सामने आने के कुछ ही समय के बाद मिस्बाह-उल-हक और वकार यूनिस ने अपने पद से हटने का ऐलान किया। साल 2019 में दोनों दिग्गजों को राष्ट्रीय टीम के साथ जोड़ा गया था और अभी भी दोनों का एक साल का कॉन्ट्रैक्ट बचा हुआ था, लेकिन इस जोड़ी ने अचानक से इस्तीफा देकर सभी को हैरानी में डाल दिया।

US Open 2021 के चौथे दौर में पहुंचे Novak Djokovic

ये वजह आई सामने 

मिस्बाह-उल-हक ने PCB को दिए इस्तीफे में कारण बताया है कि वह पिछले 24 महीनों से टीम के साथ इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं और बायो-बबल में रह रहे हैं। वे अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे हैं। मैं मानता हूं कि अभी पद से हटना सही समय नहीं है, पर मैं आगे के चुनौतियों के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here