रणजी मैच फीस का कम से कम 50 फीसदी मुआवजा देने को लेकर BCCI जल्द करेगी घोषणा 

0
616

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से पिछले सत्र में रणजी ट्राफी रद्द होने के कारण घरेलू क्रिकेटरों को उनकी मैच फीस का कम से कम 50 फीसदी मुआवजा मिल सकता है, बशर्ते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की शीर्ष परिषद कार्यसमूह के सुझाव मान ले। अंतिम फैसला हालांकि बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह लेंगे, जो 20 सितंबर को शीर्ष परिषद के साथ इस मसले पर चर्चा करेंगे।

IPL2021: रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्याकुमार पहुंचे आबु धाबी, मुंबई इंडियंस ने दी जानकारी

कुल मैच फीस का 50 प्रतिशत मुआवजा मिले 

जानकार सूत्रों के अनुसार समिति ने कई प्रस्तावों पर बात की। समिति में भारत के पूर्व कप्तान मुहम्मद अजहरुद्दीन, युद्धवीर सिंह, संतोष मेनन, जयदेव शाह, अविषेक डालमिया, रोहन जेटली और देवजीत सैकिया शामिल हैं। ये सभी लोग किसी न किसी संघ के प्रमुख हैं। बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, “अंतिम फैसला जय शाह को लेना है, लेकिन अधिकांश सदस्यों का मानना है कि कुल मैच फीस का कम से कम 50 फीसदी मुआवजा मिलना चाहिए।”

PAK vs NZ:  17 सितंबर से शुरू होगी वन डे सीरीज  

संघों को भी करने पड़ेंगे कुछ फैसले 

इस समय रणजी मैच में अंतिम एकादश में रहने वाले खिलाड़ी को 35 हजार रुपए प्रतिदिन और हर मैच का एक लाख 40 हजार रुपये फीस मिलती है। इसके मायने ये हैं कि कम से कम 70 हजार रुपए मुआवजे के तौर पर एक-एक मैच के लिए मिलेंगे। हालांकि, ये फैसला कैसे होगा कि कौन प्लेइंग इलेवन में होता और कौन अंतिम 15 में या इससे ज्यादा खिलाड़ियों में तो इसका फैसला शायद संघों को करना पड़े।

IPL 2021: सनराइजर्स, पंजाब और दिल्ली को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड के इन तीन खिलाड़ियों ने लिया नाम वापस 

….तो BCCI पर पड़ेगा अतिरिक्त भार 

यदि BCCI इस प्रस्ताव को स्वीकार करती है तो एक मोटी रकम बोर्ड को खिलाड़ियों को देनी होगी। इतना ही नहीं, स्कोरर, अंपायर और अन्य हितधारकों का भी ध्यान बीसीसीआइ रखना होगा, क्योंकि रणजी ट्राफी जैसे टूर्नामेंट से सिर्फ खिलाड़ियों ही नहीं, बल्कि अन्य सैकड़ों लोगों की भी आजीविका चलती है। हालांकि, इस साल रणजी ट्राफी का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत साल के आखिर में होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here