नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस साल प्रतिष्ठित रणजी ट्राफी के साथ सभी आयु वर्ग के अपने घरेलू टूर्नामेंटों का आयोजन मौजूदा सत्र में कराने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। लेकिन कोरोना पर नियंत्रण के तमाम हालातों के बावजूद बीसीसीआइ इस बार अपने तीन बड़े टूर्नामेंट्स आयोजित नहीं करेगा।
Wimbledon 2021: 18वीं बार विंबलडन के चौथे दौर में Roger Federer
BCCI के मुताबिक 2021-22 के सत्र में इस बार ईरानी कप के अलावा देवधर ट्रॉफी और दलीप ट्राफी का आयोजन भी नहीं किया जाएगा। हालांकि, अच्छी बात ये है कि बीसीसीआइ इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ-साथ रणजी ट्रॉफी का भी आयोजन करेगा। बीसीसीआइ के 2021-22 घरेलू सत्र में कुल 2127 मैच प्रस्तावित हैं, जिसमें सबसे अहम माने जाने वाली रणजी ट्रॉफी का आयोजन 16 नवंबर से होगा।
Tokyo Olympics: भारतीय खिलाड़ियों का पहला दल इस दिन होगा रवाना
BCCI सचिव जय शाह के अनुसार घरेलू क्रिकेट सत्र 21 सितंबर (2021) से सीनियर महिला वनडे लीग के साथ शुरू होगा। इसके बाद 27 अक्टूबर 2021 से सीनियर महिला एक दिवसीय चैलेंजर ट्राफी का आयोजन होगा। सैयद मुश्ताक अली ट्राफी का फाइनल 12 नवंबर 2021 को खेला जाएगा। रणजी ट्राफी का आयोजन 16 नवंबर 2021 से 19 फरवरी 2022 तक होगा। विजय हजारे ट्राफी की शुरुआत 23 फरवरी से होगी और फाइनल 26 मार्च को खेला जाएगा।
UEFA Euro 2020: सेमीफाइनल में पहुंचे इंग्लैंड और डेनमार्क
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का एलान
इंग्लैंड ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ वन-डे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में जोश बटलर और बेन स्टोक्स को शामिल नहीं किया गया है। बटलर और स्टोक्स के अलावा जोफ्रा आर्चर भी टीम से बाहर हैं। गौरतलब है कि जोस बटलर को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 सीरीज में इंजरी हुई थी, जिसके बाद वो सीरीज से बाहर हो गए थे। वहीं, स्टोक्स उंगली तो आर्चर कोहनी की चोट से परेशान हैं। बता दें कि दोनों टीमों के बीच वन-डे सीरीज की शुरुआत 8 जुलाई से होगी। पहला मुकाबला कार्डिफ में खेला जाएगा। दूसरा व तीसरा वनडे क्रमशः 10 जुलाई (लॉर्ड्स में) और 13 जुलाई (बर्मिंघम) को होगा। इसके बाद 16 जुलाई से दोनों टीमों के टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए टीम का एलान होना बाकी है।
BCCI : इस सीजन में घरेलू क्रिकेट के सभी टूर्नामेंट होंगे
इंग्लैंड की टीम :
इयोन मॉर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, सैम बिलिंग्स, टॉम बेंटन , सैम करन, टॉम करन, लियाम डेवसन, लियाम लिविंगस्टोन, जो रूट, जॉर्ज गार्टन, जेसन रॉय , डेविड विली, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।