Gautam Gambhir को बीसीसीआई का अल्टीमेटम, होंगे कड़े फैसले

0
248
Gautam Gambhir
Advertisement

मुंबई। Gautam Gambhir : टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। सीरीज में भारत 2-1 से पीछे है। इस सीरीज का परिणाम ये तय करेगा कि टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बना पाती है या नहीं। टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी फॉर्म से जूझ रहे हैं। रोहित-कोहली लय में नहीं हैं। इस सीरीज से पहले भारत को घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में BCCI ने टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भी अल्टीमेटम थमा दिया है।

IND vs AUS : सिडनी टेस्ट में 2 स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया, प्रसिद्ध की एंट्री संभव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने तय कर लिया है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद टीम इंडिया को लेकर बड़े फैसले किए जाएंगे। हालांकि इनका ऐलान चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ही किए जाने की संभावना है। लेकिन ये तय है कि टीम इंडिया का स्वरूप बदलेगा। सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बोर्ड बेहद नाराज है। इसके अलावा कोच Gautam Gambhir को लेकर भी बोर्ड में असंतोष है। रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को भी अल्टीमेटम दे दिया है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी तक टीम इंडिया वापस जीत की पटरी पर नहीं लौटी तो उन पर भी कार्रवाई हो सकती है।

Gautam Gambhir टीम के खराब प्रदर्शन से नाराज, पुजारा की होगी वापसी !!

गंभीर अल्टीमेटम, सुधारना होगा टीम का प्रदर्शन

बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया सीरीज का अभी एक टेस्ट मैच खेला जाना है और फिर चैंपियंस ट्रॉफी है। अगर प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ, तो Gautam Gambhir की स्थिति भी सुरक्षित नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होगा। पाकिस्तान के अलावा इस टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई करेगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी जबकि फाइनल नौ मार्च को खेला जाएगा। आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में 15 मैच होंगे। भारतीय टीम के सभी ग्रुप स्टेज के मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। वहीं, बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट 19 दिनों तक चलेगा।

ICC Rankings : बुमराह टेस्ट में बेस्ट, रैंकिंग में बनाया नया रिकॉर्ड

Gautam Gambhir नहीं बना पा रहे खिलाड़ियों से तालमेल

जुलाई 2024 में गौतम गंभीर को भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया था। इसके बाद से टीम इंडिया ने नौ टेस्ट मैच खेले, जिसमें भारत ने पांच मैच गंवाए और तीन में जीत दर्ज की। एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। इसके अलावा श्रीलंका के खलाफ वनडे सीरीज में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि Gautam Gambhir से पहले राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री के कार्यकाल में खिलाड़ियों से संवाद हुआ करता था। लेकिन अब टीम के अधिकांश खिलाड़ियों के साथ गंभीर एकमत नहीं हैं।

वहीं, रोहित शर्मा भी सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, भारतीय कप्तान ने चयन के मुद्दे पर बात करते हुए कहा था कि वह खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से बात करते हैं लेकिन गंभीर के कार्यभार संभालने के बाद कई अच्छे खिलाड़ी टीम से बाहर हैं। इतना ही नहीं उनके साथ किसी तरह का संवाद भी नहीं किया गया है।