नई दिल्ली। देश में बढ़ते Corona के मामलों को नियंत्रित करने के लिए एक मई से 18 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसे लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोरोना वैक्सीन लगाने का निर्णय खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है। BCCI ने IPL-14 वें सीजन में खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों को कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है। खिलाड़ी चाहें तो वह टीका लगवा सकते हैं।
IPL 2021: मुश्किल में Rajasthan Royals, आगे का यह है प्लान
भारतीय खिलाड़ियों को ही लगाया जाएगा टीका
BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि खिलाड़ियों की मर्जी है कि वे टीका लगाएं या नहीं। IPLमें खेल रहे सभी खिलाड़ी 18 साल से ऊपर के हैं। ऐसे में यह उन पर निर्भर है कि वे Corona वैक्सीन लगवाना चाहते हैं या नहीं। अधिकारी ने कहा कि टीका केवल भारतीय खिलाड़ियों को ही लगाया जाएगा।
Delhi Capitals की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव, ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा
IPL के इस सीजन में पांच खिलाड़ी हो चुके हैंCorona संक्रमित
IPL के 14वें सीजन शुरू होने से पहले पांच खिलाड़ी Corona संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि सभी खिलाड़ियों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वे खेल रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज नीतीश राणा, रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लौर (RCB) के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल, डेनियल सैम्स और दिल्ली कैपिटल्स (DC)के अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इसके अलावा वानखेड़े स्टेडियम के भी 16 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं मुंबई इंडियंस (MI)के कंसलटेंट किरण मोरे भी Corona संक्रमित हो चुके हैं।
Indian women’s hockey team की सात खिलाड़ी कोरोना संक्रमित
पैट कमिंस ने दिए 38 लाख
ऑस्ट्रेलियाई उप-कप्तान और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से खेलने वाले तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने Corona से जंग के लिए PM केयर्स फंड में 50 हजार डॉलर (करीब 38 लाख रुपए) दान किए हैं। उन्होंने यह पैसे भारत के अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई दुरुस्त करने के लिए दिए हैं। कमिंस ने कहा था कि आइसोलेशन में मौजूद लोगों के लिए IPL इंजॉय करने का जरिया है। इससे हम उन्हें खुश रखने की कोशिश कर रहे हैं। इस मुश्किल समय में इस आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।