नई दिल्ली। हर दो साल में बड़े टूर्नामेंट आयोजित करने के प्रति आश्वस्त भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 2024 से शुरू होने वाले आठ वर्ष के टूर्नामेंट चक्र में ICC के 3 बड़े टूर्नामेंट के लिए बोली लगाएगा। यह फैसला रविवार को वर्चुअली हुए बोर्ड के अपेक्स काउंसिल की बैठक में लिया गया। BCCI 2 वर्ल्ड कप और 1 चैंपियंस ट्रॉफी को भारत में होस्ट करना चाहता है।
WTC Final Live: भारत पहली पारी में 217 पर ऑलआउट, न्यूजीलैंड की संभलकर शुरूआत
BCCI के एक अधिकारी ने की पुष्टि
सूत्रों के अनुसार BCCI ने चैंपियंस ट्राफी, एक टी-20 विश्व कप और एक वनडे विश्व कप की मेजबानी के लिए बोली लगाने का फैसला किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हां, हम 2025 में चैंपियंस ट्राफी के अलावा 2028 में होने वाले टी-20 विश्व कप और 2031 में होने वाले वनडे विश्व कप की मेजबानी के लिए दावा पेश करेंगे। शीर्ष परिषद इस पर सैद्धांतिक तौर पर सहमत है।” BCCI ने इस एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में कुछ और भी निर्णय लिए हैं, जिसमें से एक ये भी है कि बोर्ड ओलंपिक एथलीटों को 10 करोड़ रुपए की मदद करेगा।
WTC Final Live: तीसरे दिन भी खराब रोशनी और बारिश की संभावना
ये निर्णय भी लिए गए
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल में ऐलान किया था कि अगले भविष्य दौरा कार्यक्रम (FTP) में चैंपियंस ट्राफी को शामिल किया जाएगा, जिसका 2017 के बाद आयोजन नहीं हुआ है। इसके अलावा BCCI ने पिछले सत्र में रणजी ट्राफी रद्द होने की वजह से घरेलू खिलाड़ियों के मुआवजे के तौर तरीकों को तय करने के लिए 10 सदस्यीय समिति गठित करने का भी निर्णय किया।
Euro Cup 2020: पुर्तगाल ने खाए दो आत्मघाती गोल, जर्मनी ने 4-2 से धोया
इस बात की नहीं की पुष्टि
हालांकि, BCCI ने इस बात की पुष्टि नहीं की है, क्या आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के किसी फाइनल की मेजबानी में बोर्ड की दिलचस्पी है या नहीं। मौजूदा समय में इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। हो सकता है कि ICC इसके फाइनल की वेन्यू हर दो साल के बाद खुद तय करे, क्योंकि एक मैच ही फाइनल के तौर पर खेला जाना है, जैसा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैंप्टन में खेला जा रहा है।