BCCI का आज बिजी शेड्यूल, होगा Asia Cup और वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान

395
BCCI to announce teams for asia cup and women's world cup today, latest sports update
Advertisement

मुंबई। BCCI: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) एक ही दिन में दो धमाके करने जा रहा है। बीसीसीआई मंगलवार को पुरुष एशिया कप 2025 और महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान करेगा। दोनों टीमों की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी, जिनका समय अलग-अलग है। एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से यूएई में होगा। इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। वहीं, महिला वर्ल्ड कप 30 सितंबर से भारतीय सरजमीं पर आयोजित होगा।

RCA : चैलेंजर ट्रॉफी के आखिरी दिन लगे 4 शतक, सीनियर वीमेन टी20 में चित्तौड़-दौसा जीते

आज दोपहर डेढ़ बजे होगा टीम का ऐलान

पुरुष एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन करने के लिए सीनियर सेलेक्शन कमेटी की 19 अगस्त को मुंबई स्थित BCCI मुख्यालय में बैठक होगी। सेलेक्शन मीटिंग के बाद दोपहर 1.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के मौजूद रहने की संभावना है। माना जा रहा है कि टीम का चयन आम उम्मीदों से हटकर हो सकता हैं। ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए एशिया स्क्वॉड में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है।

RCA : अभयराज को जालोर की U-19 टीम की कमान, दीपक माली उपकप्तान बने

जायसवाल और गिल के चयन पर होंगी निगाहें

BCCI के चयनकर्ताओं से अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की मौजूदा जोड़ी को ही चुनने की उम्मीद है। तीसरे सलामी बल्लेबाज के लिए हमेशा जगह होती है और गिल के नाम पर चर्चा होनी तय है। हालांकि, यशस्वी जायसवाल इस रोल के लिए मजबूत दावेदार हैं। टीम में अन्य बल्लेबाजों में तिलक वर्मा और रिंकू सिंह शामिल हो सकते हैं। ऑलराउंडर शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर भी दावेदार हैं। जितेश शर्मा के दूसरे विकेटकीपर के रूप में शामिल होने की उम्मीद है।

Asia Cup 2025 : टीम इंडिया में इन गेंदबाजों को मिल सकती है जगह, यहां जानिए सारे समीकरण

दोपहर साढ़े तीन बजे होगी महिला टीम की घोषणा

दूसरी ओर, वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा मंगलवार को दोपहर साढ़े तीन बजे होगी। सेलेक्शन मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान हरमनप्रीत कौर और BCCI महिला चयन समिति की अध्यक्ष नीतू डेविड शिरकत करेंगी। अगर खिलाडिय़ों के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो शीर्ष छह में से चार बल्लेबाजों की जगह बिल्कुल पक्की लग रही। इस सूची में हरमनप्रीत के अलावा स्मृति मांधना, जेमिमाह रॉड्रिग्स और ऋचा घोष का नाम शामिल है। ऋचा के बाद यास्तिका भाटिया भारत का दूसरा विकेटकीपर ऑप्शन हो सकती हैं।

Share this…