BCCI ने IPL 2025 को किया सस्पेंड,पाकिस्तान के हौसले पस्त कर रहा है भारत

131
Advertisement

आईपीएल 2025 को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। भारत पाकिस्तान तनाव के बीच 9 मई को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की बैठक के बाद ये बड़ा फैसला लिया है। आईपीएल 2025 को रोक दिया गया है। केंद्र और सभी फ्रेंचाइजी और हितधारकों से सलाह के बाद यह फैसला लिया गया। आज से कोई मैच नहीं होगा। लेकिन अभी BCCI की पहली प्रायोरिटी है क्रिकेट बोर्ड नई तारीखों की जल्द ही घोषणा कर सकता है।

टूर्नामेंट निर्णायक चरण में पहुंच चुका है और इसका फाइनल 25 मई को होना है। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हो चुके हैं। गुरुवार 8 मई की रात को आईपीएल 2025 का पंजाब किंग्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच रद्द करना पड़ा। एक मैच पहले ही धर्मशाला से शिफ्ट किया जा चुका था और अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने लीग को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया है।

8 मई को धर्मशाला में एक मैच रद्द हो गया था, जो पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा था। 10.1 ओवर के बाद उसे रद्द कर दिया गया, क्योंकि हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन हमले हो रहे थे और भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही थी। इस बीच एक फ्लड लाइट्स में खराबी और सुरक्षा को देखते हुए ब्लैकआउट कर दिया गया।

IPL 2025 जारी रहेगा या होगा रद्द, चेयरमैन धूमल ने दे दिया बड़ा बयान

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर मैदान पर उतरे ही थे कि उन्हें वापस पवेलियन लौटना पड़ा और स्टेडियम को खाली करा दिया गया। रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना था। टेबल टॉपर शुभमन गिल और विराट कोहली की टीम आरसीबी है। दोनों के पास 16 पॉइंट्स हैं। RCB एक मैच जीतते हुए प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। वहीं ऋषभ पंत की टीम LSG के लिए टूर्नामेंट अब नॉकआउट की तरह है। उसे हर मैच जीतना जरूरी है।

अब तक हो चुके थे 58 मुकाबले

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 8 मई तक 58 मुकाबले हुए थे। जिसमें पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच भी शामिल है। भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण 8 मई बुधवार को धर्मशाला में आयोजित यह मुकाबला बीच में ही रद्द कर दिया गया था। वहीं धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम को खाली करा दिया गया था। खिलाड़ियों के धर्मशाला से दिल्ली लाने के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई गई। इस लीग में सिर्फ 16 मैच ही बाकि थे।

धर्मशाला से विशेष ट्रेन के जरिए खिलाडिय़ों को लाया जाएगा

धर्मशाला में IPL 2025  का  मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के खिलाडिय़ों और सहयोगी स्टाफ को करीब 85 किलोमीटर दूर पठानकोट से एक विशेष ट्रेन के जरिए दिल्ली ले जाया जाएगा। टीमें सडक़ मार्ग से पठानकोट जाएंगी। गौरतलब है कि बीती रात पंजाब की टीम 10.1 ओवर में एक विकेट पर 122 रन बना चुकी थी जब लाइटें चली गईं लेकिन इसका कारण पहले ‘फ्लडलाइट’ की खराबी बताया गया था। बारिश के कारण खेल निर्धारित समय से देरी से शुरू हुआ था। आखिरकार टीमों और दर्शकों को उनकी सुरक्षा के लिए स्टेडियम से बाहर निकाला गया। यहां के खूबसूरत मैदान की क्षमता लगभग 23,000 है और खाली कराए जाने के समय यह लगभग 80 प्रतिशत भरा हुआ था।

जानिए आईपीएल 2025 की नई तारीखों की घोषणा कब?

आईपीएल 2025 के 18 वें सीजन को यहीं रोक दिया गया है अब देश में हालात सामान्य होने के बाद ही दुन‍िया की सबसे बड़ी टी20 लीग के बाकी मैचों को कराया जाएगा। इसकी तारीखों की घोषणा जल्द ही होगी। ये तो एक फैसला ये भी हो सकता है कि खाली स्टेडियम में मुकाबले कराए जाएं। अब देखना होगा की आगे इस लीग को लेकर क्या फैसला किया जाता है।

Share this…