BCCI ने घरेलू क्रिकेटरों का बकाया भुगतान देना शुरू किया

0
293
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू क्रिकेटरों के लंबे समय से बकाया राशि का भुगतान करना शुरू कर दिया है, जो 2020-21 सीज़न के बाद कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। रणजी ट्रॉफी के 85 साल के इतिहास में पिछले साल पहली बार टूर्नामेंट को रद्द करना पड़ा था। इससे घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों को पैसों की तंगी का सामना करना पड़ा था। कोरोना महामारी की वजह से महिलाओं के टी-20 मैचों पर भी रोक लगा दी गई थी।

Ind vs SA 2nd Test LIVE : ओलिवियर ने दो गेंदों में लिए 2 विकेट, भारत का स्कोर 51/3

कई खिलाड़ियों को मिल गई बकाया राशि

BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “बीसीसीआई ने पिछले सीजन में रेड बॉल टूर्नामेंट नहीं होने के कारण मुआवजे की राशि का भुगतान करना शुरू कर दिया है।  वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “बहुत सारे खिलाड़ियों को बकाया राशि मिल गई है और अभी भी बहुत सारे खिलाड़ी हैं, जिन्हें भुगतान मिलना है. अगले कुछ हफ्तों में भुगतान की प्रोसेस पूरी हो जाएगी।

Ranji Trophy पर भी CORONA का साया, बंगाल के 7 खिलाड़ी पॉजिटिव 

BCCI ने यह ऐलान किया था 

पिछले सितंबर में BCCI ने कहा था कि 2019-20 सीज़न में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 2020-21 सीज़न के मुआवजे के रूप में 50 प्रतिशत मैच फीस मिलेगी। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, यह प्रक्रिया राज्य क्रिकेट संघों के लिए है कि वो कोरोना से पहले के सीजन में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के भुगतान के लिए जरूरी इनवॉयस बीसीसीआई को भेज दें। जिन राज्य संघों ने खिलाड़ियों का रिकॉर्ड भेज दिया है, उन्हें भुगतान कर दिया गया है। वहीं, कुछ राज्यों ने अब तक खिलाड़ियों के भुगतान के लिए जरूरी दस्तावेज नहीं भेजे हैं। इसी कारण उन राज्यों के खिलाड़ियों को अब तक बकाए का भुगतान नहीं हो पाया है।

NZ vs BAN 1st Test: बांग्लादेश ने की न्यूजीलैंड की हालत खराब, बांग्लादेश ने बनाई बढ़त

रणजी ट्रॉफी के शेड्यूल में हो सकता है बदलाव 

इस साल 13 जनवरी से शुरू होने वाले नए रणजी ट्रॉफी सीजन से पहले घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है। बता दें कि रणजी ट्रॉफी के 2021-22 का सीजन के मुकाबले 7 अलग-अलग वेन्यू पर होंगे। जिस तेजी से देश में कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में रणजी ट्रॉफी के शेड्यूल में बदलाव से इनकार नहीं किया जा सकता है।

पिछले साल BCCI खिलाड़ियों की बढ़ाई थी सैलरी

BCCI ने पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, युद्धवीर सिंह, संतोष मेनन, जयदेव शाह, अविषेक डालमिया, रोहन जेटली और कार्यकारी समिति की सिफारिशों के बाद सितंबर में एपेक्स काउंसिल की बैठक के दौरान खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ाने का फैसला किया था। नए वेतन स्लैब के अनुसार, सीनियर मेंस क्रिकेटर हर दिन 40 से 60 हजार रुपए कमाएंगे, जबकि वरिष्ठ महिलाओं को प्रति दिन मैच फीस के रूप में 20 हजार रुपए तक मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here