BCCI : श्रेयस और ईशान की धमाकेदार वापसी, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में फिर से मिली जगह

106
BCCI, Shreyas Iyer and Ishaan Kishan make a comeback, get place in central contract again
Advertisement

मुंबई। BCCI : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2024-25 के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है। इस बार श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हुई है। पिछले साल दोनों खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में भाग न लेने के कारण कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था।

A+ ग्रेड में कोई बदलाव नहीं, रोहित-विराट-बुमराह-जडेजा बरकरार

सर्वोच्च A+ ग्रेड में इस बार भी चार खिलाड़ी बरकरार हैं — रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा। ये चारों खिलाड़ी पिछले साल की तरह इस साल भी शीर्ष ग्रेड में शामिल हैं। इनमें से तीन (रोहित, विराट और जडेजा) टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनके योगदान को देखते हुए BCCI ने उन्हें A+ में बरकरार रखा है।

NADA : राष्ट्रीय खेलों में डोपिंग का बड़ा खुलासा, NADA ने 11 खिलाड़ियों को पकड़ा

घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन न करने पर हुई थी अय्यर-किशन की छुट्टी

2023-24 के कॉन्ट्रैक्ट में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बाहर कर दिया गया था। इसका मुख्य कारण था घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करना। BCCI ने यह स्पष्ट किया था कि अगर कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में नहीं है तो उसे घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेना अनिवार्य होगा। लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया था, जिसके चलते उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया।

World Squash Championships 2025 : अनाहत सिंह-वीर ने किया क्वालिफाई, भारत की इकलौती महिला खिलाड़ी

शानदार फॉर्म में लौटे श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने इसके बाद घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

  • रणजी ट्रॉफी: 5 मैचों में 480 रन

  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: 9 मैचों में 345 रन (चौथे सर्वाधिक रन स्कोरर)

  • विजय हजारे ट्रॉफी: 5 मैचों में 325 रन, औसत: 325.00

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025: 5 पारियों में 243 रन (स्ट्राइक रेट: 79.41), दो अर्धशतक, फाइनल में 48 रन की पारी

इन आंकड़ों ने उन्हें एक बार फिर BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की दौड़ में शामिल कर दिया।

IPL 2025: दो धांसू मुकाबलों ने बदल दी अंकतालिका, MI की छलांग; पंजाब को नुकसान

ईशान किशन ने IPL में धमाकेदार वापसी की

ईशान किशन ने IPL 2025 के अपने पहले ही मैच में 106 रन की पारी खेलकर सबको चौंका दिया।

  • IPL 2025: 7 मैच, स्ट्राइक रेट: 170.37

इस प्रदर्शन से उन्होंने राष्ट्रीय टीम में वापसी की मजबूत दावेदारी पेश की और अंततः BCCI की नजरों में फिर से जगह बना ली।

जयपुर में IPL मैचों पर बवाल, RCA एडहॉक कमेटी अध्यक्ष के क्रीड़ा परिषद पर सनसनीखेज आरोप

इस बार कुल 34 खिलाड़ी BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल

 

ग्रेड खिलाड़ियों की संख्या
A+ 4
A 6
B 5
C 19