BCCI: T20 World Cup में खेल सकते हैं Sanju Samson

0
1643
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) को अगली सूचना तक यूएई में रहने के लिए कहा गया है। आईपीएल समाप्त होने के दो दिन बाद ही वर्ल्ड कप के मुकाबले 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। टीम इंडिया को पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा। सैमसन की टीम राजस्थान प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। ऐसी संभावना है कि सैमसन को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है क्योंकि पहले चुने गए कुछ खिलाड़ी चोट और खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

पी इनियान ने जीता La Nucia Open Chess Tournament का खिताब

Sanju Samson ने IPL 2021 में 484 रन बनाए

Sanju Samson ने IPL 2021 में 14 मैचों में 40 की औसत से 484 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक भी लगाए है। सैमसन ने यूएई की पिचों पर 82 और नाबाद 70 रनों की बेहतरीन पारी भी खेली है। आईपीएल के यूएई चरण के दौरान हार्दिक पांड्या और राहुल चाहर जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। जानकार सूत्रों के अनुसार सैमसन को अगली सूचना तक यूएई में रहने के लिए कहा जा रहा है, जबकि उनकी टीम 7 अक्टूबर को आईपीएल से बाहर हो गई थी।

 IPL 2021 Qualifier 2 में DC और KKR की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

BCCI कर सकती है टीम में बदलाव

BCCI के पास 15 अक्टूबर तक टीम में बदलाव करने का समय है। आज टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम इंडिया की फिर से घोषणा की जा सकती है। अधिकतम 22 खिलाड़ियों को टीम में रखा जा सकता है। उमरान मलिक, आवेश खान और वेंकटेश अय्यर के पहले ही टीम से जुड़ने की खबर आ चुकी है। चौथे खिलाड़ी के तौर आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को टीम के साथ जोड़ा जा सकता है।

National Open 400m Championship: आयुष डबास और रूपल चौधरी बने विजेता 

T20 World Cup  के लिए टीम इंडिया

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।

रिजर्व खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मेंटॉर: महेंद्र सिंह धोनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here