BCCI ने PCB मुखिया के इस प्रस्ताव को किया खारिज

0
361

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ रमीज राजा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सामने भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 नेशन T20 सुपर सीरीज आयोजित करने का प्रस्ताव रखा था। लेरिन BCCI के सचिव जय शाह ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन की संभावना कम है। शाह ने कहा कि विश्व में क्रिकेट निकायों के प्रमुखों का हित क्रिकेट के खेल के विस्तार पर होना चाहिए।

IPL 2022 : अहमदाबाद टीम का नाम होगा अहमदाबाद टाइटंस 

इसीलिए दिया था PCB चीफ ने प्रस्ताव 

PCB चीफ रमीज राजा ने कहा था कि वह आईसीसी को 4 नेशन टूर्नामेंट का प्रस्ताव देंगे और इस तरह के टूर्नामेंट से होने वाले मुनाफे को सभी आईसीसी सदस्यों के साथ प्रतिशत के आधार पर साझा किया जाना चाहिए। रमीज का ये कहना इसलिए भी था कि भारत और पाकिस्तान के बीच ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेली जाए, क्योंकि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज करीब एक दशक से बंद है और दोनों देश सिर्फ आईसीसी या फिर एशिया कप जैसे इवेंट्स में ही एकदूसरे से भिड़ते हैं।

Ind vs WI : Rohit Sharma ने तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड 

खेल का विस्तार हमारे खेल के सामने एक चुनौती

BCCI सचिव जय शाह ने कहा, “आईपीएल विंडो के विस्तार और चक्र में हर साल आईसीसी (वैश्विक) आयोजनों के साथ, हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी टेस्ट क्रिकेट पर जोर देने के साथ घर पर द्विपक्षीय क्रिकेट की रक्षा करना है। मैं ओलंपिक में क्रिकेट देखने के लिए भी उत्सुक हूं, क्योंकि इससे खेल को बढ़ने में मदद मिलेगी। खेल का विस्तार हमारे खेल के सामने एक चुनौती है और हमें इसे किसी भी अल्पकालिक व्यावसायिक पहल से ज्यादा प्राथमिकता देनी चाहिए।”

Ranji Trophy 2022 में नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या, केदार देवधर को बनाया कप्तान

BCCI ने इसीलिए खारिज किया प्रस्ताव 

गौरतलब है कि BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली भी पहले इस तरह का प्रस्ताव रख चुके हैं, लेकिन मौजूदा समय में फोर नेशन सीरीज के लिए समय निकाल पाना मुश्किल है, क्योंकि हर देश की टी20 लीग है, जो दो-दो महीने तक चलती है और कोई भी ऐसा समय नहीं बचता है, जब इंटरनेशनल क्रिकेट न खेली जा रही हो। ऐसे में आईसीसी इवेंट्स, एशिया कप और त्रिकोणीय सीरीज के अलावा द्विपक्षीय सीरीज से समय निकाला जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here