BCCI ने खोला खजाना, घरेलू टूर्नामेंटों की ईनामी राशि कई गुना बढ़ी

0
198
BCCI raises prize money for domestic tournament like ranji trophy, also big announcement for women’s Cricket in india
Advertisement

मुंबई। BCCI ने घरेलू टूर्नामेंटों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद साफ है कि अब घरेलू टूर्नामेंट जीतने वाली टीमें और अधिक मालामाल होंगी। उनकी स्थिति पहले से ज्यादा बेहतर हो सकेगी। बीसीसीआई ने इनामी राशि को बढ़ाने का फैसला रणजी ट्रॉफी समेत सभी घरेलू टूर्नामेंटों के लिए किया है। रणजी ट्रॉफी चैंपियन की इनामी राशि में ढाई गुणा का इजाफा है। वहीं बीसीसीआई के नए कदम से सबसे ज्यादा फायदा सीनियर महिलाओं की वनडे और टी20 ट्रॉफी जीतने वाली टीमों को होगा।

बीसीसीआई सचिव ने ट्विट कर दी जानकारी

BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने ट्वीट कर घरेलू टूर्नामेंटों की इनामी राशि में बढ़ोत्तरी की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि, ‘हमने घरेलू क्रिकेट को बेहतर बनाने के अपने प्रयासों को बरकरार रखा है और मुझे खुशी है कि घरेलू टूर्नामेंटों की प्राइज मनी बढऩे जा रही है।’ ऐसे में अब जहां रणजी ट्रॉफी विजेता को 2 करोड़ रुपये ही मिलते थे वहीं अब 5 करोड़ मिलेंगे। वहीं रनरअप के लिए ये रकम 1 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 3 करोड़ कर दी गई है। जबकि सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को 1 करोड़ रुपये मिलेंगे।

IPL 2023: दोनों टीमों के लिए अहम RCB vs CSK मैच, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

कायदे आजम के विजेता को पाकिस्तान देता है 29 लाख रुपये

रणजी ट्रॉफी भारत का सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट है। और, अगर पाकिस्तान के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट कायदे आजम ट्रॉफी में मिलने वाली इनामी राशि से इसकी तुलना करेंगे तो आपको पता चलेगा कि हालात कितने बेहतर हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कायदे आजम की विजेता टीम को 1 करोड़ पाकिस्तानी रुपये ही देता है। मतलब भारतीय रुपयों में उन्हें गिनेंगे तो 29 लाख रुपये भी पूरे नहीं होते। और अब BCCI के ऐलान के बाद यह अंतर बहुत बढ़ गया है।

IPL 2023: अंकतालिका में राजस्थान टॉप पर बरकरार, जीत के बाद मुंबई को मामूली फायदा

भारत के दूसरे घरेलू टूर्नामेंट की इनामी राशि

बहरहाल, अब बात भारत के कुछ दूसरे घरेलू टूर्नामेंटों के लिए बढ़ी इनामी राशि की। इरानी कप में विजेता को 25 लाख रुपये की जगह अब सीधे डबल यानी 50 लाख रुपये मिला करेंगे। दुलीप ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 40 लाख रुपये के बदले पूरे एक करोड़ रुपये मिलेंगे। BCCI के ऐलान के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी अब इनामी राशि 1 करोड़ रुपये हो गई है जो कि पहले 30 लाख रुपये ही थी। देवधर ट्रॉफी में विजेता टीम की इनामी राशि 25 लाख रुपये से बढक़र 40 लाख हो गई है। और जो सैयद मुश्ताक अली जीतेगा उसे 25 लाख रुपये की जगह 80 लाख रुपये मिलेंगे।

IPL 2023: लाइव मैच में भिड़ना भारी पड़ा, नितीश राणा और ऋतिक शौकीन पर बड़ा जुर्माना

महिला टूर्नामेंट की इनामी राशि में बंपर इजाफा

BCCI के इनामी राशि बढ़ाने के फैसले से वैसे सबसे ज्यादा फायदा सीनियर महिलाओं के टूर्नामेंट जीतने वाली टीमों को होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां 8 गुणा से भी ज्यादा की बढ़ोत्तरी इनामी रकम में देखने को मिली है। वनडे ट्रॉफी की विजेता टीम को अब 6 लाख रुपये की जगह 50 लाख मिलेंगे। वहीं टी20 ट्रॉफी जीतने वाली टीम 5 लाख की जगह 40 लाख रुपये पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here