BCCI: सौरव गांगुली की होगी विदाई, बीसीसीआई को मिलेगा नया बॉस!

0
223
Advertisement

BCCI: इसी माह सभी पदों के लिए होने है चुनाव, Saurav Ganguly की इस बार नहीं होगी दावेदारी, नए अध्यक्ष के नाम की लग रही अटकलें

मुंबई। BCCI: बीसीसीआई को अब नया अध्यक्ष मिलने वाला है। इस वक्त BCCI अध्यक्ष Saurav Ganguly हैं लेकिन अब उनके अध्यक्ष पद के दिन कुछ ही दिन के शेष माने जा रहे है। जल्द ही बीसीसीआई के सभी पदों के लिए फिर से चुनाव होने वाले हैं और पता चला है कि सौरव गांगुली दोबारा से इस पद के दावेदार नहीं हैं। इस बीच BCCI का नया अध्यक्ष कौन होगा? इसको लेकर अटकलों का बाजार भी गर्म है। नए अध्यक्ष पद को लेकर दो नाम सबसे आगे चल रहे हैं और हो सकता है कि इन्हीं में से कोई नया अध्यक्ष बन भी जाए।

IND W VS BAN W: दे दिया धोबी पछाड़..भारत ने बांग्लादेश को 59 रनों से हराया

दरअसल, BCCI अध्यक्ष पद का चुनाव 18 अक्टूबर को होना है। इससे पहले 11 और 12 अक्टूबर को दावेदार अपना अपना नामांकन करेंगे, इसके बाद 13 अक्टूबर नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 14 तारीख तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और इसके बाद अगर दो से ज्यादा दावेदार रहे तो 18 अक्टूबर को मतदान होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अभी के अध्यक्ष Saurav Ganguly फिर से अध्यक्ष बनने के मूड में नहीं हैं। साथ ही बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) भी अध्यक्ष बनने की रेस नहीं नहीं हैं, लेकिन वे इसी पद यानी सचिव के लिए फिर से दावेदारी पेश कर रहे हैं।

Indian Olympic Association: आईओए में अब चुनाव नहीं..सीधे नियुक्त होगा सीईओ!

राजीव शुक्ला और रोजर बिन्नी की हो सकती है दावेदारी

अब तक अध्यक्ष पद के लिए राजीव शुक्ला और रोजर बिन्नी (का नाम सामने आया है। रोजर बिन्नी उस टीम के सदस्य रहे हैं जिसने कपिल देव की कप्तानी में साल 1983 में पहला वन डे विश्व कप अपने नाम किया था। Roger Binny कर्नाटक से आते हैं और उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भी टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। वहीं राजीव शुक्ला की बात की जाए तो वे इस वक्त उपाध्यक्ष हैं और लंबे अर्से से BCCI से जुड़े रहे हैं। Rajiv Shukla कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों में से कोई एक बीसीसीआई का नया बॉस बन सकता है और एक को आईपीएल का चेयरमैन बनाया जा सकता है।

Pak VS NZ: बाबर के बूते पाक ने न्यूजीलैड को 6 विकेट से दी मात

अपनी दावेदारी पर अब तक चुप है गांगुली

अब चुनाव की डेट काफी करीब आ रही है, ऐसे में भी अपडेट सामने आ सकता है और हो सकता है कि जल्द ही सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) अपने फैसले को लेकर कुछ बड़ी बात कहें, लेकिन अभी तक BCCI के किसी पदाधिकारी या फिर खुद सौरव गांगुली की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here